News Room Post

Case of Gyanvapi: ज्ञानवापी मस्जिद पर अब्दुल सलाम ने किया भड़काऊ पोस्ट, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

abdul salam

नई दिल्ली। बीते एक महीने से हिंदुस्तान के हर जगह काशी के विवादित ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा छाया हुआ है। हर कोई इस मसले पर बिना सोचे समझे अपने बयान दे रहे हैं। ऐसे में कोई आम इंसान हो या कोई खास इंसान हर कोई इस मुद्दे पर अपनी राय देने से परहेज नहीं कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया में कई लोग भड़काऊ बयान दे रहे हैं। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इसी कड़ी में अब यूपी के बिजनौर से एक खबर सामने आ रही है।

दरअसल, बिजनौर में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तीजनक टिप्पणी की है। जिसके लिए अब उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसका नाम अब्दुल सलाम बताया जा रहा है, जो कि आल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  है।

आल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल सलाम ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फैसबुक के जरिए ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर एक भड़काऊ पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद इस भड़काऊ पोस्ट पर स्थानीय हिन्दू वादी संगठनों ने आपत्ति जताई। बता दें कि अब बिजनौर की किरतरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला गुरुवार का है। इस बारे में बात करते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अब्दुल सलाम से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version