News Room Post

अबू यूसुफ ने किया पूछताछ में बड़ा खुलासा, इन जगहों पर फिदायिन हमलों की साजिश…

ATANKI ABU YUSUF

नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली (Delhi) पकड़ा गया आईएसआईएस का आतंकी (ISIS Terrorist) अबू यूसुफ (Abu Yusuf) से पूछताछ में बड़े खुलासे हो रहे हैं। जिसमें पता चला है कि दिल्ली में तबाही फैलाने के बाद दिल्ली व यूपी में अलग-अलग फिदायीन हमले करने थे। इसके लिए दिल्ली में अबू यूसुफ और यूपी में एक अन्य फिदायीन आतंकी को जिम्मेदारी दी गई थी। उसके लिए आत्मघाती हमले में काम आने वाली जैकेट तैयार करने के लिए अबू यूसुफ को कहा गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अबू यूसुफ से पूछताछ के बाद यह खुलासा किया है। हालांकि दूसरा आतंकी कौन है, अभी उसके बारे में पता नहीं चल पाया है। एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं।

यूपी में फिदायीन हमला कहां होना था इसको लेकर अबू यूसुफ ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि वह जगह अयोध्या हो सकती है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान में बैठे पाकिस्तान निवासी भारत के आमिर (हैंडलर) ने अबू यूसुफ को फिदायीन हमले के लिए दो जैकेट तैयार करने के लिए कहा था। अबू का कहना है कि उसे दूसरे साथी के बारे में कुछ नहीं बताया गया था।

दूसरी तरफ यूपी एटीएस द्वारा जून में पकड़े गए आतंकी एनामुल से अबू यूसुफ का कोई संपर्क सामने नहीं आया है। अबू का कहना है कि वह एनामुल को नहीं जानता। अबू अपने हैंडलर से टेलीग्राम पर कॉलिंग करता था। इसके साथ ही वह भारत में मौजूद आईएस आतंकियों व हैंडलर से चैटिंग भी करता था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अबू से पूछताछ कर दूसरे फिदायीन आतंकी के बारे में पता करने का प्रयास कर रही है।

संसद भवन के पास संदिग्ध युवक गिरफ्तार

वहीं, बुधवार को संसद भवन के पास विजय चौक पर एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक वह कश्मीर के बटगांव का रहने वाला है। सुबह दस बजे सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल) के जवानों ने जब रोककर पूछताछ की, तब वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। शक होने पर सीआरपीएफ ने उसे हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

Exit mobile version