News Room Post

कोरोना से जंग हार गए अस्पताल में भर्ती लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली, हुई मौत

लुधियाना। भारत में कोरोनावायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है। इस वैश्विक महामारी  ( कोविड-19 ) के चलते भारत में 14378 लोग संक्रमित हैं। अबतक 1992 लोग इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 480 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं अब कोरोनावायरस से मौत का एक और नया केस सामने आया है। लुधियाना में कोरोनावायरस से संक्रमित एसीपी अनिल कोहली की मौत हो गई है।

एसीपी का एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। सिविल सर्जन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। वे कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और हालत नाजुक थी। एसीपी को आज प्लाजमा भी चढ़ाया जाना था। हालांकि प्लाज्मा चढ़ाया गया या नहीं, इस बारे में सिविल सर्जन ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

दरअसल 52 वर्षीय एसीपी अनिल कोहली को 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी छाती का जब एक्सरे किया गया तो इंफेक्शन पाई गई थी,  जिसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए। लेकिन हालात लगातर बिगड़ती देख अस्पताल की तरफ से दूसरा टेस्ट करवाया गया। 13 अप्रैल को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई। अंत में शनिवार को उनकी प्लाज्मा चढ़ाए जाने से पहले ही मौत हो गई।

इस खतरनाक कोरोनावायरस से संक्रमित एसीपी अनिल कोहली खन्ना के रहने वाले थे। लुधियाना में पोस्टिंग के बाद करीब पांच महीने से वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ वहां ही शिफ्ट कर गए थे। एसीपी का बड़ा बेटा कनाडा में रहता है। एसीपी की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।

Exit mobile version