News Room Post

Uttar Pradesh: यूपी में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई चरम पर, आबकारी विभाग द्वारा धर पकड़ जारी

CM Yogi Adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रशासन सतर्क है। इसको लेकर लगातार धर पकड़ जारी है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग द्वारा इसी क्रम में अवगत कराया गया है कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह अक्टू्बर में प्रदेश में कुल 5,397 मुकदमे दर्ज किए गए इसके तहत 1,39,111 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 2,074 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 56 वाहनों को जब्त किया गया।


अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि प्रदेश की आबकारी दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर मदिरा की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु लगातार कार्यवाही कराई जा रही है। माह नवम्बर में अधिक मूल्य पर मदिरा की बिक्री के 17 मामले पकड़े गये जिसमें सम्बन्धित दुकानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी।

अपर मुख्य सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु प्रदेश स्तर पर आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 06-11-2020 से 15-11-2020 तक दस दिवस तथा 18-11-2020 से 02-12-2020 तक पन्द्रह दिवस का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त कतिपय जनपदों में अवैध मदिरा के सेवन से हुई जनहानि के दृष्टिगत प्रदेश की समस्त देशी शराब दुकानों का निरीक्षण करते हुए दुकानों से नमूने लिये गये, जिसकी जांच आबकारी प्रयोगशालाओं में कराई जा रही है।

Exit mobile version