News Room Post

उर्मिला का ये पुराना वीडियो देख कही उन्हें शिवसेना से निकाल ना दिया जाए

urmila

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने एक बार फिर अपनी राजनीति की दूसरी पारी खेलने जा रही है। कांग्रेस का दामन छोड़ वो मंगलवार को शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गई हैं। इस दौरान पार्टी के शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) भी मौजूद रहें। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने उन्हें ‘शिव बंधन’ बांधकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस बीच सोशल मीडिया पर उर्मिला मातोंडकर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वह अपने बयानों पर किस तरह से पलटी मारते दिख रही है। इतना ही नहीं उनके इस वीडियो का जमकर मजाक भी बनाया जा रहा है।

दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हुई थी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा था कि वह न तो चुनाव के चलते पार्टी ज्वाइन की है और न ही चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी से दूर जाने वाली हूं। क्योंकि कांग्रेस की Ideology पर विश्वास रखती है लेकिन उनका ये विश्वास जल्द ही टूट गया और वह मंगलवार को कांग्रेस का दामन छोड़ शिवसेना से जुड़ गई। इस दौरान वह अपने बयानों को फिर से दोहराते हुई दिखा। अपने बयान से पलटती मारते हुए कहती है कि मेरे लिए हमेशा ही शिवसेना ही अच्छी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।

बता दें कि पिछले साल उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बाद में उन्होंने कुछ कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया कि पार्टी में गुटबाजी होती और ये नेता अपने ही उम्मीदवारों के खिलाफ काम कर रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी से की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत

इंडस्ट्री में अपना सक्सेसफुल करियर बनाने के बाद उर्मिला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। जो कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर हुई थी। हालांकि उनकी ये शुरुआत कुछ खास नहीं चली। उन्होंने कुछ ही समय में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

एक्टिंग करियर की शुरुआत

उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस की थी। मराठी फिल्म ‘झाकोला’ में वो पहली बार नजर आईं थीं। साल 1981 में आई फिल्म कलयुग से उन्होंने बॉलीवुड में शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Exit mobile version