News Room Post

Rahul Gandhi Nepal: आखिर कौन है वो लड़की?, जिसकी शादी में शरीक होने नेपाल पहुंचे राहुल गांधी

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से सुर्खियों के सैलाब में सराबोर हो गए हैं। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में गोता लगाने की वजह कोई राजनीतिक नहीं, उनका कोई बयान नहीं, उनके द्वारा किया गया पीएम मोदी पर हमला भी नहीं, बल्कि इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह बेहद ही दिलचस्प है, जी हां…दिलचस्प इसलिए क्योंकि इस बार वे शादी की वजह से सुर्खियों में आए हैं, अरे नहीं बाबा, उनकी नहीं, बल्कि उनके महिला मित्र की शादी की, वजह से वे सुर्खियों के दरिया में नहा रहे हैं। आपको बतातें चलें कि राहुल गांधी अपनी महिला मित्र की शादी में शरीक होने के लिए नेपाल पहुंचे हैं। अब आप पूछेंगे कि भईया इतना सब कुछ जब बता रहे हैं, तो ये भी बता दीजिए कि आखिर कौन है, वो महिला मित्र? जिसकी शादी में शिरकत करने के लिए राहुल पहुंचे नेपाल। आखिर क्या है, उनका महिला मित्र से रिश्ता? तो आइए इन सभी मसलों पर तफसील से डालते हैं एक नजर..!

तो राहुल गांधी की इस महिला मित्रा का नाम सुम्निमा उदास है। सुम्निमा के पिता म्यांमार में नेपाल के राजदूत भी रह चुके हैं। सुम्निमा सीएनएन की पूर्व संवाददाता भी रह चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री हासिल की थी। 2014 में उन्होंने अमेरिकी जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का ऑवार्ड भी जीता था।

उन्होंने दिल्ली के निर्भया गैंगरेप के घटना को भी कवर किया था। इसके बाद वे कई बड़े मामलों को भी कवर चुकी हैं। उन्होंने पत्रकारिता में अपने लंबे सफर को क्षणिक विराम देने के उपरांत परिणय सूत्र में बंधने का फैसला किया है, जिममें शिरकत करने के लिए खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज काठमांडू पहुंचे हैं, जिसे लेकर सियासी गलियारों में सुर्खियों का सैलाब अपने उफान पर पहुंच चुका है। इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसी पब में नजर आ रहे हैं और उनके आस पास मौजूदा लोग शराब और धूम्रपान करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। खासकर जोधपुर में हुई हिंसा के बाद बीजेपी नेताओं के हमले और तीक्ष्ण हो चुके हैं। लेकिन कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का यहकर बचाव कर रहे हैं कि अपने किसी महिला मित्र की शादी में शिरकत करना उनका निजी फैसला है। इसमें किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्हें कहां जाना और कहां नहीं जाना है। यह हम और आप नहीं, बल्कि वे खुद तय करेंगे। खैर, राहुल गांधी द्वारा काठमांडू में अपनी महिला मित्र की शादी में शिरकत करने की घटना खूब सुर्खियां बटोर रही है।

Exit mobile version