News Room Post

Modi Vs Gehlot: पीएम मोदी की जनसभा में भीड़ देख राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को आई जनता की याद! चुनावी साल में मुफ्त बिजली का किया एलान

pm modi and ashok gehlot

जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के अजमेर में जनसभा की। मोदी की जनसभा में अपार भीड़ उमड़ी। इस भीड़ को पीएम ने संबोधित करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी की जनसभा में जो भीड़ जुटी, उसे देखकर शायद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को रात 11 बजे अचानक जनता की याद आ गई। 4 साल से राजस्थान में सरकार चला रहे गहलोत को शायद लगा कि मेरे राज्य की जनता बिजली के बिल से पिस रही है। नतीजे में उन्होंने चुनावी साल में राजस्थान की जनता को बिजली बिल में राहत देने का फैसला कर लिया। अशोक गहलोत ने मुफ्त बिजली और इसके बिल में कई तरह की छूट की घोषणा की।

अशोक गहलोत ने वीडियो जारी किया। उन्होंने बताया कि जनता से फीडबैक के आधार पर वो एलान कर रहे हैं कि हर महीने 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को एक भी पैसा नहीं देना होगा। इसके अलावा 100 यूनिट से ज्यादा जो बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं, उनको भी 100 यूनिट तक कोई पैसा नहीं देना होगा। मसलन अगर किसी ने 200 यूनिट बिजली खर्च की, तो उसे सिर्फ 100 यूनिट का ही पैसा देना होगा। इसके अलावा गहलोत ने ये एलान भी किया कि 200 यूनिट तक उपभोक्ता से लिया जाने वाला स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और अन्य शुल्क माफ होंगे। इनका भुगतान राजस्थान सरकार करेगी।

गहलोत के इस एलान से राजस्थान की जनता को भले ही फायदा हो और उनको राहत मिले, लेकिन बीजेपी ने अशोक गहलोत पर निशाना साधने में देर नहीं की। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ट्वीट में गहलोत पर निशाना साधा। अरुण सिंह ने गहलोत को स्टियरिंग फ्री मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि रोज महिला अत्याचार, जंगलराज, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से ध्यान हटाने के लिए झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। अरुण सिंह ने आगे लिखा कि जनता गहलोत को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

Exit mobile version