News Room Post

BBC Documentary Row: JNU के बाद कोलकाता में SFI ने BBC की डॉक्यूमेंट्री ओपन स्क्रीनिंग का ऐलान, मच सकता है दंगल

BBC documentary

नई दिल्ली। गुजरात दंगे पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री ”India: The Modi Question” स्क्रीनिंग को लेकर लगातार घमासान मचा हुआ है। भारत सरकार ने इस प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री को स्क्रीनिंग पर बैन लगा रखी है। लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार की जा रही है। हैदराबाद की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बाद मंगलवार को जेएनयू में जमकर बवाल देखने को मिला।वहीं जेएनयू विवाद के बीच अब कोलकाता में भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की तैयारी की खबर सामने आ रही है। यहां प्रेसिडेन्सी यूनिवर्सिटी में 27 जनवरी और 1 फरवरी को विवादित डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की ओपन स्क्रीनिंग का प्लान किया गया है। बताया जा रहा है कि  वामपंथी छात्र संगठन SFI की तरफ से इस डॉक्यूमेंट्री की ओपन स्क्रीनिंग की जाएगी।

बता दें कि मंगलवार को जेएनयू में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला। देर रात को जेएनयू कैंपस में दंगल देखने को मिला। दरअसल हुआ यूं कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले कैंपस की बिजली काट दी गई। इसके बाद जब छात्र डॉक्यूमेंट्री को मोबाइल पर देखने लगे। तो किसी ने अचानक से पथरबाजी कर दी। इतना ही नहीं मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने वसंतकुंज थाने तक मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन भी किया।

वहीं आज जेएनयू छात्र संघ प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपेंगे। जानकारी के अनुसार, इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और तफ्तीश शुरू कर दी है।

Exit mobile version