News Room Post

Imran Khan: इमरान खान के इस ऐलान के बाद पाकिस्तान में खलबली, जानिए ऐसा क्या बोल गए पूर्व PM..

Imran Khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बीते दिनों लॉन्च मार्च के दौरान फायरिंग की गई थी। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे। अपनी रैली के दौरान इमरान चुनाव आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। इससे पूर्व आयोग ने उनकी संसद से सदस्यता रद्द कर दी थी। सियासी मोर्चे पर यह उनके लिए बड़ा झटका था। उधर, इमरान पर हुई फायरिंग में कई लोग घायल हो गए थे और एक की मौत हो गई थी। हमले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ चुका है। वहीं, हमले के तुरंत बाद इमरान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि मैं अल्लाह के कर्म से पूरी तरह दुरूस्त हूं। अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। उन्होंने देश के नाम अपने संबोधन में शहबाज शरीफ सहित अन्य मंत्रियों पर हमले के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने पाकिस्तानी मीडिया को इमरान द्वारा दिए जाने वाले सभी संबोधनों और भाषणों के प्रसारण पर रोक लगाने के निर्देश दिए, लेकिन अब उन्होंनें बड़ा ऐलान किया है। आइए, आगे रिपोर्ट में हम आपको  विस्तार से बताते हैं।

जानिए, इमरान ने क्या कहा…

इमरान खान ने कहा कि जहां से फायरिंग की वजह से हमारा लॉन्ग मार्च रूक गया था। मेरे दुरूस्त होने के बाद वहीं से मार्च शुरू किया जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान के वजीराबाद में जब इमरान मार्च के दौरान शहबाज हुकूमत के खिलाफ तकरीरों की दरिया बहा रहे थे, तभी उन पर किसी अज्ञात शख्स ने फायरिंग कर दी थी। हालांकि, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। अपनी पहली प्रतिक्रिया में हमलावर ने कहा था कि वहां अजान चल रही थी और यहां यह शख्स तकरीरें दे रहा था, जो कि मुझसे देखा नहीं गया और मैंने उसे मारने का मन बना लिया। हमलावर ने यह भी कहा कि मैं बस उसी को मारना चाहता था और किसी को भी नहीं।

उधर, कहा जा रहा है कि इमरान पर हुए हमले के बाद उन्हें पॉलिटिकल माइलेज भी मिल सकता है। ध्यान रहे कि बीते दिनों इमरान के समर्थकों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था और शहबाज शरीफ सरकार से हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरी स्थिति के बाद इमरान खान क्या कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version