News Room Post

Agriculture Laws : कृषि कानून पर तकरार जारी- निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कपिल सिब्बल ने कही ये बात

kapil sibbal

नई दिल्ली। किसान कानून के पास होने के बाद भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है। विपक्षी दल खासकर कांग्रेस इस कानून को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में नहीं बल्कि उनके खिलाफ है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सरकार पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है। कपिल सिब्बल ने मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, “निर्मला सीतारमण कहती हैं: “सदन में हमसे लड़ो……” कौन सा सदन? कहा:… प्रधानमंत्री सवालों के जवाब नहीं देते… विपक्ष के मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई… माइक्रोफोन बंद कर दिए गए… चीन की घुसपैठ पर चर्चा नहीं की जा सकती… डिवीजन की मांग को खारिज कर दिया गया।” बता दें कि किसान कानून को लेकर विपक्षी दलों के अलावा सड़को पर भी प्रदर्शन जारी है।

संसद द्वारा पारित कृषि विधेयक अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बन चुके हैं, लेकिन इन्हें लेकर किसानों और विपक्षी पार्टियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जहां एक तरफ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इसे लेकर सड़कों पर है, वहीं दूसरी तरफ एनडीए के सहयोगी इसके खिलाफ आवाज बुंलद किए हुए हैं।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार ने है, उनसे कहा है कि, केंद्र के कृषि कानून को खारिज करने के लिए कानून पर विचार करें।

इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया,“माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस शासित राज्यों को संविधान के अनुच्छेद 254 (2) के तहत अपने राज्यों में कानून पारित करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए कहा है. जो राज्य विधानसभाओं को एक केंद्रीय कानून को ओवरराइड करने के लिए एक कानून पारित करने की अनुमति देता है, फिर जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी की जरूरत होती है.”

Exit mobile version