News Room Post

चीन से बढ़ रहे सीमा विवाद के बीच वायुसेना प्रमुख ने कई एयरबेस का किया दौरा

Chief of Air Force, RKS Bhadauria

नई दिल्ली। भारत और चीन (India and China) के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनावपूर्ण हालात हैं। जहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने है। ऐसे में भारतीय सेना (Indian Army) के साथ ही वायुसेना (Indian Air Force) ने भी अपनी तैयारी कर ली है। भारतीय वायुसेना की चीफ आरकेएस भदौरिया (Chief of Air Force, RKS Bhadauria) ने कल पूर्वी सेक्टर के प्रमुख एयरबेस का दौरा किया। जहां उन्होंने तैयारियों की समीक्षा भी की। चीन सीमा पर तनाव को लेकर वायुसेना ने अपनी ओर सभी तैयारियां कर ली हैं।

अपने एयरबेस दौरे के दौरान वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने तैयारियों की समीक्षा की और क्षमता वृद्धि की भी जानकारी ली। अपनी यात्रा के दौरान वायुसेना चीफ ने प्रमुख एयरबेस पर तैनात एयर वॉरियर्स के साथ बातचीत भी की। यह बातचीत बहुत ही अहम है।

इस बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज सुबह लद्दाख पहुंचे हैं। जहां उन्होंने दक्षिण पैंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया। सेना प्रमुख नरवणे ने परिचालन मुद्दों और जमीनी हालात का जायजा लिया। वहीं बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच चीन और भारत के बीच बैठकों का दौर भी जारी है।

इस बीच भारत ने लद्दाख में पैंगोंग इलाके में नॉर्थ फिंगर 4 को फिर अपने कब्जे में ले लिया है। जून महीने के बाद पहली बार भारतीय सेना के कब्जे में ये इलाका पूरी तरह से आ गया है। अब यहां से सबसे निकट की चीनी पोस्ट फिंगर 4 के ईस्ट हिस्से में हैं, जो भारतीय सेना की पोजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर है।

Exit mobile version