News Room Post

PoK में एयर स्ट्राइक की खबर अफवाह, भारतीय सेना ने बताया सच

नई दिल्ली। गुरुवार को पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा एक और एयर स्ट्राइक किए जाने की खबर ने सनसनी फैला दी। इस खबर से ही पाकिस्तान के पसीने छूटते लेकिन उससे पहले ही भारतीय सेना ने इसको लेकर सच बता दिया। दरअसल गुरुवार की शाम में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के पीओके में एक और एयर स्ट्राइक की खबर सामने आई। इस खबर में कहा जा रहा था कि भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से पीओके के अंदर स्थित आतंकी लॉन्चपैड्स को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं मीडिया में इस खबर को लेकर सुर्खियां बनने लगी तो भारतीय सेना की तरफ से सफाई दी गई। गौरतलब है कि भारतीय सेना साफ कर दिया है कि, पीओके में एक भी गोली नहीं चली है। इसलिए वहां एयर स्ट्राइक की खबरें झूठी हैं। फिलहाल अब साफ हो चुका है कि भारतीय सेना द्वारा पीओके (PoK) में आतंकी लॉन्‍च पैड पर एयर स्‍ट्राइक की खबर सिर्फ अफवाह है।

फिलहाल सीमा पर आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए भारतीय सुरक्षाबलों का पराक्रम जारी है। गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से भारत में की जा  रही आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए नगरोटा में सेना के जवानों ने चार पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। दरअसल पाकिस्तानी सेना की ओर से कश्मीर में इस ठंढे मौसम और बर्फबारी का फायदा उठाकर अधिक से अधिक संख्या में आतंकवादियों को भेजने की लगातर कोशिश करता रहा है। जिसका भारतीय सेना द्वारा लगातार जवाब दिया जा रहा है।

ऐसी करतूतों को अंजाम देने वाले पाकिस्तान और उसके आतंकियों को साफ संदेश देते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि, जो भी हमारी सीमाओं के भीतर घुसपैठ करने की कोशिश करेगा वो बचकर वापस नहीं जा पाएगा। आर्मी चीफ ने नगरोटा ऑपरेशन के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की है। गौरतलब है कि आर्मी चीफ ने कहा- ‘ये सुरक्षा बलों का ये एक बेहद सफल ऑपरेशन रहा। इससे पता चलता है कि जमीन पर काम रहे हमारे सभी सुरक्षा बलों में कितना शानदार समन्वय है। ये ऑपरेशन हर विरोधी और आतंकियों के लिए संदेश साफ है। सीमा के भीतर घुसपैठ करने की हिमाकत कोई भी न करे।’

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) में बन टोल प्लाजा (Ban Toll Plaza) के पास हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। इस सफल एनकाउंटर को लेकर भारतीय सेना प्रमुख एमएम नरवणे (MM Naravane) ने साफ शब्दों में घुसपैठ करने वाले आतंकियों को आगाह किया है कि सीमा पार करने वाले आतंकी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।

Exit mobile version