News Room Post

UP Politics: जेपीएनआईसी गेट को फांदकर निशाने पर आए अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सियासत का माहौल गर्म है क्योंकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोगों के निशाने पर आ गए हैं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर अखिलेश यादव को कोसा है और उनकी हरकत को नौटंकी करार दिया। दरअसल अखिलेश यादव और सपा के कार्यकर्ता जेपीएनआईसी (JPNIC) के गेट को कूदकर अंदर चले गए थे, जिसको लेकर अब बवाल हो चुका है। तो चलिए जानते हैं कि  केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा है।

नौटंकी करते हैं अखिलेश यादव

हुआ यूं कि जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में बवाल हो गया है। सपा के कार्यकर्ता और अखिलेश यादव जेपीएनआईसी वहां पहुंचे थे और जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने के लिए गेट को फांद कर चले गए। अब इसी मामले को लेकर  जयप्रकाश नारायण ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब अंदर जाने की मनाही थी तो गेट फाद कर जाने की क्या जरूरत थी….उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहते हुए भी क्या नौटंकी करना जरूरी था। उन्होंने कहा कि जहां निर्माण कार्य चल रहा होता है, वहां अंदर जाने की इजाजत नहीं होती है लेकिन फिर भी अखिलेश यादव अंदर गए…। आज अखिलेश यादव कांग्रेस की गोद में बैठें हैं और ऐसे में उन्हें जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाने का भी अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने देश की ऐसी हालत कर दी आपातकाल लगाना पड़ा और लोकतंत्र की हत्या की गई।

बैचेन हैं अखिलेश यादव

उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव को इतनी समझ होनी चाहिए कि जहां जाने की अनुमति नहीं होती है, तो वहां नहीं जाना चाहिए…वो सरकार में रहे हैं और फिर भी ऐसी  नौटंकी कर रहे हैं। अगर अनुमति मिलती तो जाते..लेकिन ये तो कानून का उल्लंघन है। इतना ही नहीं मौर्य ने कहा कि अखिलेश बैचेन हैं क्योंकि उनको सत्ता नहीं मिल रही है..। उनको भी पता है कि अब देश की जनता उनपर भरोसा नहीं करती है और अब सत्ता उनके साथ नहीं लगने वाली है।

Exit mobile version