News Room Post

Umesh Pal Murder Case: सदाकत खान के साथ फोटो पर अखिलेश का रिएक्शन, कहा- अगर मुख्यमंत्री जी ने अपने केस..

akhilesh pointing finger

नई दिल्ली। यूपी के प्रयागराज हत्याकांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उमेश पाल मर्डर केस में गिरफ्तार सदाकत खान को लेकर राज्य में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने वाला सदाकत खान की फोटो सामने आई है। इस फोटो को लेकर भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए। इसके साथ ही उमेश पाल की हत्या का आरोपी सदाकत खान का सपा से कनेक्शन बताया जा रहा है। इसी बीच अब अखिलेश यादव ने प्रयागराज हत्याकांड के आरोपी के साथ तस्वीर वायरल होने पर पहली प्रतिक्रिया दी है। सदाकत खान के साथ फोटो पर सपा नेता अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए सफाई दी है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा फोटो किसी के साथ भी वायरल हो सकती है। कल जब हम लोग खाना खा रहे थे तब मेरी फोटो सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ थी और अगर मुख्यमंत्री जी ने अपने केस वापस नहीं लिए हुए होते तो सोच आप क्या चला रहे होते। आज सोशल मीडिया का जमाना है। कोई भी आता है फोटो खिंचवाता है। आपने आधी फोटो देखी। जिसने मिलवाया वो भी फोटो के अंदर है।

इससे पहले भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सदाकत खान फोटो शेयर की थी। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए लिखा, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सदाकत खान की तस्वीरें समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ! अतीक अहमद का करीबी है सदाकत! हर अपराधिक घटना/अपराधी के साथ समाजवादी पार्टी का करीबी कनेक्शन क्यों होता है? बुलडोजर चलने,एनकाउंटर होने पर सपा को दर्द क्यों होता है?

गौरतलब है कि बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल उनके दो सुरक्षाकर्मी को सरेआम गोली मार दी गई थी। हमले में घायल उमेश पाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके अलावा उनके गनर की मौत हो गई थी। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

Exit mobile version