News Room Post

Shivpal Yadav : अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को दिया एक और बड़ा प्रमोशन, 2024 के मद्देनजर सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

Akhilesh and Shivpal

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच अब लग रहा है जैसे सब कुछ ठीक चल रहा है। मैनपुरी उप-चुनाव में डिंपल यादव के जीत दर्ज करने के बाद शिवपाल को महासचिव बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। अब एक बार फिर से अखिलेश चाचा शिवपाल को फिर से प्रमोशन देने की तैयारी में हैं। दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में अग्रिम पंक्ति में बैठे देखे जा सकते हैं। यह शिवपाल के लिए एक और प्रमोशन होने जा रहा है, क्योंकि अभी तक वे पिछली सीट पर बैठे दिखाई देते थे।

पार्टी के भीतरखाने से जो खबरें सामने आ रही है उनके मुताबिक अब आगे की लाइन में बैठने की वजह से शिवपाल यादव पर योगी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने और जनता की आवाज उठाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। यूपी विधानसभा का सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। बैठने की व्यवस्था में बदलाव के लिए सपा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखा है। पांडे ने कहा, ”अब शिवपालजी पार्टी विधायक अवधेश प्रसाद की सीट पर पहली पंक्ति में बैठेंगे, प्रसाद अखिलेश यादव के बगल में बैठे नजर आएंगे।”

आपको बता दें कि अब तक विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के बगल वाली सीट आजम खान के लिए तय की गई थी। अब अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक प्रसाद वहां बैठेंगे। इटावा जिले की जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल अब तक पिछली सीट पर बैठे नजर आते थे। लेकिन मैनपुरी चुनाव से सम्बंधों में सुधार आया है। इसी वजह से मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की थी। ताजा कदम दोनों नेताओं की नई मिली दोस्ती का फल है।

Exit mobile version