News Room Post

Wall Street Journal: अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बीजेपी, पीएम मोदी और आरएसएस के लिए क्या कहा, जानिए एक-एक बात

नई दिल्ली। ऐसे परिदृश्य में जब अनवरत विदेशी मीडिया द्वारा मोदी सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना की जा रही है। कभी कश्मीर को लेकर विदेशी मीडिया द्वारा मोदी सरकार के रुख पर सवाल उठाया जाता है, तो कभी अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए जाते हैं। हालांकि, ऐसे सभी विलायती कलमकारों को ना महज भारत द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है, बल्कि उन्हें यह भी हिदायत दी जाती है कि वो भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की जुर्रत ना करें। अभी कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित कश्मीर के संदर्भ में लेख को लेकर विदेशी मीडिया को जमकर फटकाई लगाई थी।

अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि क्या फिर से किसी मीडिया संस्थान ने मोदी सरकार के बारे में अनाप शनाप लिख दिया है?, जो आप इस तरह की भूमिकाओं के सैलाब बहाए जा रहे हैं, तो आपतो बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, इस बार तो एक विदेशी मीडिया संस्थान ने बीजेपी की जमकर तारीफ की है और यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में लगातार भारत विकास की नई गाथा लिखता जा रहा है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि विदेशी मीडिया में बीजेपी के बारे में क्या-क्या लिखा गया है।

दरअसल, वॉल स्ट्रीट जर्नल में बीजेपी की तारीफ में एक लेख प्रकाशित हुआ है। इस लेख को लिखा है वाल्टर रसेल मीड ने। उन्होंने अपने लेख में पीएम मोदी और बीजेपी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने यह भी लिखा है कि हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी ने ईसाई बहुल्य राज्यों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। ईसाई समुदाय के लोगों का भी बीजेपी ने विश्वास हासिल किया है, जो कि इस बात का प्रतीक है कि बीजेपी समग्र भारत के विकास के लिए काम कर रही है। यही नहीं, पत्र में आरएसएस सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि पहले इन हिंदूवादी संगठनों का सहारा लेकर विपक्षी दल मतदाताओं के बीच बीजेपी की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश करते थे, लेकिन इस बार यह कोशिश नाकाम हो गई।

2024 में भी बीजेपी की दमदार वापसी

वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित लेख में लिखा गया है कि 2014, 2019 के बाद अब 2024 में भी बीजेपी लगातार जीत की ओर आगे बढ़ रही है। वजह यह है कि बीजेपी लगातार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है, जिसे देखते हुए बीजेपी की तारीफ की जानी चाहिए।

भारत के बिना अमेरिका के प्रयास अधूरे

यही नहीं, लेख मे यहां तक कहा गया है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर अमेरिका की मौजूदा नीति भारत के बगैर असफल है। यह कहना बिल्कुल उचित रहेगा कि अगर अमेरिका को हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनाई जानी वाली नीतियों को सफल करना है, तो उसे भारत का सहारा लेना ही होगा। बिना भारत का सहारा लिए अमेरिका एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाएगा। लेख में आगे कहा गया है कि मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह बीजेपी भी पश्चिमी विचारधाराओं को सिरे से खारिज करती है, जो कि उसके लिए लगातार हित का सबब साबित हो रही है। चीनी कम्यूनिस्ट की तरह बीजेपी भी अपने देश को एक महाशक्ति रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हो चुकी है, जिसकी चौतरफा सराहना की जा रही है। लेख में आगे कहा गया है कि इजरायल में लिकुड पार्टी की तरह, भाजपा भी लोकलुभावना वादों के बजाय आर्थिक रुख को ज्यादा तरजीह देती है।

ईसाई बहुल्य राज्यों में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन

लेख में आगे कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में जिस तरह से बीजेपी का प्रदर्शन रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि अब लोगों के जेहन में आरएसएस सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों को लेकर अब तनिक भी भय नहीं रहा है, जैसा पहले दिखाया जाता था। वहीं, लेख में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय का जिक्र कर गया है कि प्रदेश के शिया मुस्लिमों का समर्थन बीजेपी को प्राप्त है। इस तरह से बीजेपी अब देश के हर भूभागों में लोगों का विश्वास हासिल कर अपनी पैठ बनाती जा रही है, जिसके लिए पार्टी की तारीफ की जानी चाहिए।

Exit mobile version