News Room Post

UP News: सियासी उठापटक के बीच सीएम योगी की PM मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। सियासी गलियारों में जारी उठापटक के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। जहां उनकी प्रधानमंत्री से मुख्तलिफ मुद्दों पर बातचीत हुई। बता दें कि दोनों के बीच आागामी लोकसभा चुनाव, राम मंदिर, अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन सहित अन्यत्र मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस बीच सीएम योगी ने अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाबत पीएम मोदी को आमंत्रित किया। जिसे प्रधानमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा खबर है कि दोनों के बीच उत्तर प्रदेश कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई।

जल्द ही इस विस्तार को मूर्त रूप दिया जा सकता है। खबर है कि यूपी कैबिनेट में सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा सपा छो़ड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले दारा सिंह को भी यूपी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। दूसरे कार्यकाल में अब तक योगी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है।

जल्द इस विस्तार को मूर्त रूप दिया जा सकता है, जिसमें 5-6 से नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। ध्यान दें, इससे पहले सीएण योगी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात हुई थी। तब दोनों के बीच मुख्लिफ मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई थी ,जिन्हें आगामी दिनों में जल्द ही मूर्त रूप दिया जा सकता है। उधर, प्रधानमंत्री के अलावा सीएम योगी अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Exit mobile version