News Room Post

गृह मंत्री अमित शाह 12 दिन के बाद एम्स से हुए डिस्चार्ज

Amit Shah Namste

नई दिल्ली। 18 अगस्त को हल्के बुखार की शिकायत के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह अब स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को उन्हें दिल्ली के एम्स से छुट्टी दे दी गई है। अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर एम्स ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया था कि, गृह मंत्री अमित शाह ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा।

बता दें कि अमित शाह 18 अगस्त को हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। करीब 12 दिन तक उनका इलाज चला। गौरतलब है कि 2 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 अगस्त को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

Exit mobile version