News Room Post

Amit Shah On UCC: कॉमन सिविल कोड लाने की तैयारी में मोदी सरकार!, सुनिए गृहमंत्री अमित शाह क्या बोले

AMIT SHAH

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। शाह ने ये बयान समान नागरिक संहिता (कॉमन सिविल कोड) के बारे में दिया है। शाह ने शुक्रवार को न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ से खास इंटरव्यू में संकेत दिए कि कॉमन सिविल कोड लाने की दिशा में केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है। शाह ने इस बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि कॉमन सिविल कोड हमेशा बीजेपी के एजेंडा में रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता से इसका वादा भी हर चुनावी घोषणापत्र में किया है। उन्होंने ये भी कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए।

अपने इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि जनसंघ के जमाने से कॉमन सिविल कोड लागू करना हमारे एजेंडा में रहा है। हमने वैचारिक तौर पर देश की जनता से इसका वादा भी किया है। हर चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र में हम इस वादे को रखते रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की बात करें, तो उसके अनुच्छेद 44 में नीति निर्देशक तत्वों में भी लिखा है कि भविष्य में संसद और विधानमंडल कॉमन सिविल कोड लागू कराएंगे। संविधान के मुताबिक देश में धार्मिक आधार पर कोई अलग कानून नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 14 और 15 से साफ है कि देश के हर नागरिक से एक समान व्यवहार किया जाना चाहिए। सुनिए अमित शाह ने क्या कहा।

अमित शाह ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी AAP और कांग्रेस इसका विरोध कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी तो नई है, लेकिन कांग्रेस पुराने वक्त से ही कॉमन सिविल कोड का विरोध करती रही है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की सियासत की है। पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू संसद में हिंदू कोड बिल लेकर आए थे। शाह ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि गुजरात में बीजेपी फिर अपना रिकॉर्ड तोड़कर बड़े अंतर से सरकार बनाएगी। जनता का झुकाव बीजेपी की तरफ है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सर्वे की बात पर वो कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन 5 साल विधायक रहे हैं और वहां की जनता का पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा देखा है। इसी आधार पर कह रहे हैं कि बीजेपी एक बार फिर गुजरात में सरकार बनाएगी।

Exit mobile version