News Room Post

Amit Shah On Waqf Amendment Bill: ‘संसद के इसी सत्र में लाएंगे वक्फ बिल…विपक्ष मुसलमानों को गुमराह कर रहा’, अमित शाह का बयान; लेकिन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का मिलेगा समर्थन?

Amit Shah On Waqf Amendment Bill: अमित शाह ने कहा कि सरकार वक्फ संशोधन बिल इसलिए लाई, क्योंकि पहले का कानून तुष्टीकरण की सियासत के कारण बनाया गया और वो संविधान की भावना के तहत नहीं है। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सियासी फायदे के लिए वक्फ कानून को तोड़-मरोड़कर पेश किया था। शाह के बयान के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या संसद के इस सत्र में बिल पास हो सकेगा और क्या चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार इसे समर्थन देंगे?

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एलान कर दिया है कि संसद के इसी सत्र में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। एक न्यूज चैनल से बातचीत में अमित शाह ने ये बात कही है। अमित शाह ने ये भी साफ तौर पर कहा कि वक्फ संशोधन बिल से किसी को डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार संविधान के दायरे में रहकर वक्फ एक्ट में बदलाव कर रही है। अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वो वक्फ बिल के संबंध में मुसलमानों को गुमराह कर रहा है। अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि वक्फ संशोधन बिल के जरिए मुसलमानों के किसी भी अधिकार पर अंकुश लगाने का कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बारे में सिर्फ झूठ बोल रहा है। अमित शाह ने कहा कि सरकार वक्फ संशोधन बिल इसलिए लाई, क्योंकि पहले का कानून तुष्टीकरण की सियासत के कारण बनाया गया और वो संविधान की भावना के तहत नहीं है। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सियासी फायदे के लिए वक्फ कानून को तोड़-मरोड़कर पेश किया था। अमित शाह ने बताया कि दिल्ली में ही वक्फ बोर्ड ने 123 जगह को अपना बता रखा है। यहां तक कि प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद के बलिदान वाले पार्क को भी वक्फ की संपत्ति घोषित किया गया है। अमित शाह की तरफ से बयान देने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि वक्फ संशोधन बिल क्या संसद के इसी सत्र में पास हो पाएगा? दरअसल, संसद के मौजूदा सत्र में सिर्फ 4 कार्यदिवस बचे हैं। 4 अप्रैल तक संसद का मौजूदा सत्र है। सवाल ये भी है कि क्या मोदी सरकार के सहयोगी नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी वक्फ संशोधन बिल को समर्थन देगी?

नीतीश कुमार ने वक्फ संशोधन बिल के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। वहीं, चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को इफ्तार पार्टी के दौरान कहा कि टीडीपी सरकार ने हमेशा वक्फ संपत्तियों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी। नीतीश और नायडू के समर्थन के बगैर वक्फ संशोधन बिल को मोदी सरकार लोकसभा में पास नहीं करा पाएगी। मुस्लिम संगठनों ने पहले ही कहा है कि अगर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करते हैं, तो दोनों का विरोध किया जाएगा। बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव भी हैं और 58 सीटों पर मुस्लिम वोटर ही जीत-हार तय करते हैं।

Exit mobile version