News Room Post

Amit Shah : अमित शाह ने परिवारवाद को लेकर सोनिया और लालू पर साधा निशाना, भूमाफियाओं को दी चेतावनी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के पालीगंज में भाजपा के पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान गृहमंत्री ने विपक्षी पार्टियों खासकर कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने मंच से भूमाफियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार प्रदेश पहुंचे अमित शाह का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अमित शाह ने परिवारवाद पर हमला करते हुए कांग्रेस और लालू यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल को प्रधानमंत्री बनाना है तो लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है।

इंदिरा गांधी पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि मंडल कमिशन की रिपोर्ट को उन्होंने दबा दिया था। राहुल गांधी ने ओबीसी कमिशन का विरोध किया। राजद आज उसी कांग्रेस के साथ है। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने दिया। अमित शाह ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली लालू यादव की पार्टी राजद आपका भला नहीं कर सकती। शाह बोले, पिछड़ा, अति पिछड़ा व दलित वर्ग का भला केवल नरेंद्र मोदी व भाजपा कर सकती है।

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछड़ों व अतिपिछड़ों के लिए काफी काम किए। कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए शाह बोले कि कांग्रेस और लालू ने उनका भी सम्मान नहीं किया, जबकि पिछड़ा वर्ग के हितैशी जननायक कर्पूरी ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न दिया। उन्होंने कहा कि लालूजी आप कितना भी कर लो, पिछड़े समाज को बरगला नहीं सकते। अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करती है। गरीबों की भूमि पर कब्जा करने वालों को हम सलाखों के पीछे डालेंगे। चाहे कुछ भी हो जो गरीब और पिछड़ों को सताएगी उसे हमारी सरकार जरूर सजा देगी।

Exit mobile version