News Room Post

अमित शाह ने किया 10 हजार बेड वाले कोविड सेंटर का दौरा, जाते हुए कहा- ‘जरूरत ना पड़े, भगवान से प्रार्थना है’

नई दिल्ली। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 10 हजार बिस्तरों वाले नए कोविड देखभाल केन्द्र का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। इस दौरे को लेकर गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अमित शाह ने अपनी यात्रा के दौरान केन्द्र में चल रही तैयारियों की जायजा लिया।

इस दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है जिसमें अमित शाह आईटीबीपी के अधिकारियों से बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोविड सेंटर को लेकर अमित शाह कहते दिखाई दे रहे हैं कि, “चलो अच्छा है..बहुत जरूरत ना पड़े, भगवान से यही प्रार्थना है।” बता दें कि इस दौरान वीडियो में केजरीवाल भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो-


इस सेंटर को लेकर केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि, “इस मुसीबत की घड़ी में दिल्ली को करोना से बचाने के लिए मैंने सबसे सहयोग माँगा। और सबने बढ़ चढ़ के सहयोग किया। केंद्र सरकार और राधा स्वामी ब्यास के सहयोग से अपने दिल्ली वालों के लिए इतना बड़ा करोना सेंटर बन गया है।”

बता दें कि इस सेंटर के प्रबंधन की जिम्मेदारी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को सौंपी गई है और वह एक नोडल एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी। वहीं दिल्ली में कोरोना से बने हालात की बात करें तो दिल्ली में अब तक लगभग 80 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से करीब 2,500 लोगों की मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि छतरपुर इलाके में राधा स्वामी सत्संग व्यास के परिसर में बनाए गए इस केन्द्र में दो हिस्से होंगे। एक हिस्से में ऐसे रोगियों का इलाज किया जाएगा जिनमें लक्षण नहीं दिखाई दिये हैं जबकि दूसरे हिस्से में कोविड स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र होगा।

Exit mobile version