News Room Post

एंकर ने कहा- तीनों कृषि कानूनों का जरा नाम बताइए, तो जवाब में कश्मीरी एक्टिविस्ट देने लगी गोली, उड़ गए तोते

नई दिल्ली। जहां एक तरफ कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली में किसान संगठनों का आंदोलन जारी है तो वहीं इस बीच अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायिका रिहाना, और पॉर्न स्टार मिया खलीफा की तरफ से किसान विरोध प्रदर्शन पर किए गए ट्वीट से एक नई बहस छिड़ गई है। गौरतलब है कि बाहरी लोगों द्वारा किए गए ट्वीट के चलते लोगों का कहना है कि, आखिर ये मसला भारत का आंतरिक मसला है तो इसमें बाहरी लोगों की कोई जरूरत नहीं है। वहीं कुछ लोग ऐसे ट्वीट्स को पेड ट्वीट करार दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि, इस तरह के ट्वीट पैसों के जरिए करवाए गए हैं। वहीं इसी मुद्दे पर निजी न्यूज चैनल जी न्यूज के एक कार्यक्रम में किसानों की तरफ से पक्ष लेकर शामिल हुईं कश्मीरी एक्टिविस्ट इफ़रा जान उस वक्त फंस गई, जब एंकर अमन चोपड़ा ने उनसे केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों का नाम पूछ लिया।

बता दें कि इफ़रा जान से जब एंकर ने तीनों किसान कानूनों के नाम पूछे तो कश्मीरी एक्टिविस्ट नाम बताने के अलावा इधर -उधर की बातें करने लगीं। दरअसल इस मुद्दे पर जब एंकर ने इफ़रा जान को बोलने का मौका दिया तो उन्होंने इस मुद्दे से अलग जाकर भाजपा और चुनाव का मुद्दा लेकर बोलने लगीं। तो एंकर ने कहा कि, मैं इस वक्त इलेक्शन रिफॉर्म पर बात नहीं कर रहा हूं। बहस का टॉपिक नहीं पता क्या आपको?

एंकर ने इफ़रा जान पर तंज कसते हुए कहा कि, मैं चुनाव सुधारों पर बात नहीं कर रहा हूं, आप डिबेट में कहां पहुंच गईं? यहां टॉपिक किसान कानून और रिहाना पर है। इसके बाद एंकर ने कश्मीरी एक्टिविस्ट की कमजोर कड़ी पकड़ ली और उनसे पूछा कि आपको फार्म बिल पता है ना या फिर रिहाना वाला हाल है?

वीडियो-

बता दें कि किसान आंदोलन पर पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट पर बॉलीवुड की मशहूर ने हस्तियों ने मोर्चा संभाल लिया है। कंगना रनौत, अजय देवगन, अक्षय कुमार सरीखे कलाकारों ने बाहरी लोगों को इस विषय में हस्तक्षेप करने पर लताड़ लगाई है।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें।’

अजय देवगन

अजय देवगन ने लिखा है, भारत और भारत की पॉलिसीज के खिलाफ किसी झूठे प्रोपागैंडा में मत आइए। इस घड़ी में बिना किसी झगड़े के एकजुट होने की जरूरत है।

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने करारा जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि- कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा है, क्योंकि वे किसान नहीं, आतंकवादी हैं। ये भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र को अपने कब्जे में ले सके और इसे अमेरिका की तरह ही चीनी उपनिवेश बना सके..। चुप हो जाओ तुम मूर्ख, हम आपकी तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं।

रिहाना का ट्वीट क्या था?

दरअसल रिहाना ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest को भी दर्ज किया है।

Exit mobile version