बरेली। यूपी के बरेली स्थित आला हजरत दरगाह के मौलाना और इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के प्रमुख तौकीर रजा खान ने एक और विवादित बयान दिया है। मौलाना तौकीर रजा ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की तरह बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) को भी बैन करने की मांग की है। तौकीर रजा ने हरियाणा में दो गौतस्करों की बोलेरो गाड़ी में जलकर हुई मौत का मुद्दा उठाया और बजरंग दल और वीएचपी को पीएफआई जैसा बैन करने की मांग कर दी। तौकीर रजा ने कहा कि हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी को घटना हुई, लेकिन हम चुप थे। उन्होंने गौतस्करों के बारे में कहा कि उनपर झूठा इल्जाम लगाकर मार डाला गया।
तौकीर रजा ने कहा कि जब महापंचायत कर आरोपियों का साथ दिया जाता है, तो हमको लगता है कि इस तरह की हत्या की घटनाएं और मॉब लिंचिंग अब सामान्य बात हो गई है। बरेलवी मौलाना ने कहा कि भिवानी में जो भी हुआ, उससे हिंदुओं में भी गलत संदेश गया। हिंदू सोच सकते हैं कि अगर ऐसे काम किए, तो उनको भी हीरो माना जाएगा। तौकीर रजा ने कहा कि अगर प्रशासन ध्यान नहीं देता है, तो आने वाले वक्त में हालात और खराब होंगे। इसीलिए पीएफआई की तरह ही वीएचपी और बजरंग दल को भी आतंकी संगठन घोषित कर बैन करना चाहिए। मौलाना ने और क्या कहा, ये आप वीडियो में देखिए।
100 कुत्ते मिलकर अगर एक शेर को मार देते हैं तो यह मर्दानगी नहीं है, हिम्मत है तो आमने सामने आओ फिर मुकाबला होगा। Maulana Tauqreer Raza Khan।
पूरी वीडियो #MillatTimes के यूट्यूब चैनल पर देखें#NasirJunaid #JusticeForNasir_Junaid pic.twitter.com/8LdEaPNNUz— Millat Times (@Millat_Times) February 25, 2023
तौकीर रजा पहले भी अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं। उन्होंने औरंगजेब के लिए कहा था कि उससे बेहतर दुनिया में कोई किरदार नहीं है। बटला हाउस एनकाउंटर पर तौकीर रजा ने कहा था कि अगर इस घटना की जांच होती, तो पता चल जाता कि मारे गए लोग आतंकी नहीं थे। उन्होंने बटला हाउस में मारे गए आतंकियों को शहीद का दर्जा भी दिया था। तौकीर रजा ने ये भी कहा था कि बटला हाउस में शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा को पुलिस ने ही मार दिया था। एक न्यूज चैनल के एंकर को भी शो के दौरान तौकीर रजा ने धमकी दी थी।