ऑस्ट्रेलिया। बीते कई वर्षों के दौरान भारतवंशियों ने दुनिया भर में अपनी धाक जमाई है मसलन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, के बाद अब डेनियल मुखी किसी भी ऑस्ट्रेलियाई राज्य में वित्तमंत्री (ट्रेजरर) बनने वाले भारतीय मूल के पहले राजनेता बन गए हैं। हिंदू धर्म को मानने वाले मुखी ने मंगलवार को पवित्र भगवद गीता को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण की।
Australia : एक और भारतवंशी ने कर दिया कमाल, पहली बार ऑस्ट्रेलियाई राज्य का वित्त मंत्री बना कोई हिंदू..
Australia : भगवत गीता को साक्षी मानकर शपथ लेने वाले डेनियल मुखी ने आगे कहा, "यह केवल इसलिए संभव है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बहुत समावेशी और मेरे माता-पिता जैसे लोगों के योगदान को सराहने वाला है। आज दिन की शुरुआत में शपथ ग्रहण के दौरान में उनके बारे में सोच रहा था।’’ मुखी के माता-पिता पंजाब से वर्ष 1973 में ऑस्ट्रेलिया चले गये थे।
