newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Australia : एक और भारतवंशी ने कर दिया कमाल, पहली बार ऑस्ट्रेलियाई राज्य का वित्त मंत्री बना कोई हिंदू..

Australia : भगवत गीता को साक्षी मानकर शपथ लेने वाले डेनियल मुखी ने आगे कहा, “यह केवल इसलिए संभव है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बहुत समावेशी और मेरे माता-पिता जैसे लोगों के योगदान को सराहने वाला है। आज दिन की शुरुआत में शपथ ग्रहण के दौरान में उनके बारे में सोच रहा था।’’ मुखी के माता-पिता पंजाब से वर्ष 1973 में ऑस्ट्रेलिया चले गये थे।

ऑस्ट्रेलिया। बीते कई वर्षों के दौरान भारतवंशियों ने दुनिया भर में अपनी धाक जमाई है मसलन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, के बाद अब डेनियल मुखी किसी भी ऑस्ट्रेलियाई राज्य में वित्तमंत्री (ट्रेजरर) बनने वाले भारतीय मूल के पहले राजनेता बन गए हैं। हिंदू धर्म को मानने वाले मुखी ने मंगलवार को पवित्र भगवद गीता को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण की।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि द ऑस्ट्रेलिया टुडे ने बताया कि डेनियल मुखी ने न्यू साउथ वेल्स (NSW) के प्रीमियर क्रिस मिन और छह अन्य मंत्रियों के साथ शपथ ली। 39 वर्षीय मुखी ने एक बयान में कहा, ‘‘महान राज्य न्यू साउथ वेल्स के वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली। इस सम्मान और विशेषाधिकार को प्रदान करने के लिए एनएसडब्ल्यू के लोगों का धन्यवाद।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भगवद गीता को साक्षी मानकर पद के प्रति निष्ठा की शपथ लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई मंत्री (राज्य या संघ में) के रूप में अविश्वसनीय रूप से सम्मानित और गौरवान्वित एहसास हो रहा है।

गौरतलब है कि भगवत गीता को साक्षी मानकर शपथ लेने वाले डेनियल मुखी ने आगे कहा, “यह केवल इसलिए संभव है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बहुत समावेशी और मेरे माता-पिता जैसे लोगों के योगदान को सराहने वाला है। आज दिन की शुरुआत में शपथ ग्रहण के दौरान में उनके बारे में सोच रहा था।’’ मुखी के माता-पिता पंजाब से वर्ष 1973 में ऑस्ट्रेलिया चले गये थे। ब्लैकटाउन के उपनगरीय इलाके में जन्में मुखी के पास तीन विश्वविद्यालयों की उपाधि है। ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल 6.8 लाख हिंदू रहते हैं और हिंदू समुदाय देश का तीसरे सबसे बड़े धार्मिक समुदाय का स्थान रखता है।