News Room Post

Opposition Meeting: पटना में मोदी विरोधी विपक्षी दलों की बैठक कल, आज से कल तक पहुंचेंगे ये दिग्गज नेता

rahul nitish mamata kejriwal

पटना। बिहार की राजधानी पटना से कल विपक्षी एकता का बिगुल बजने जा रहा है। पटना के सीएम आवास पर नीतीश कुमार के साथ विपक्षी दलों के नेता बैठक करेंगे। इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, सीपीआई के महासचिव डी. राजा और सीपीआई-एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज ही पटना पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डीएमके चीफ और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन कल यानी शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे।

अभी की जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी पटना एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी देवी के सरकारी आवास जाएंगी और वहां लालू यादव और परिवार से मुलाकात करेंगी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और आप के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा पटना पहुंचने के बाद तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकेंगे। राहुल गांधी और खरगे कल जब पटना पहुंचेंगे, तो विपक्ष की बैठक से पहले कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। राहुल को पटना में एक जनसभा भी करनी है।

सूत्रों के मुताबिक कल होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में सभी पार्टियां न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय कर सकती हैं। इसके अलावा एक के मुकाबले एक यानी लोकसभा और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के एक प्रत्याशी के खिलाफ विपक्ष का एक ही साझा प्रत्याशी देने पर चर्चा हो सकती है। बीजेपी हराओ का साझा संकल्प भी बैठक के बाद जारी किए जाने की उम्मीद है। बैठक के बाद विपक्षी नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। विपक्षी नेताओं की आवभगत में नीतीश कुमार कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। बिहार के व्यंजनों के अलावा सभी नेताओं को उनके राज्य की खास चीज भी यहां खाने को मिलेगी।

Exit mobile version