News Room Post

Anurag Thakur Slams Rahul Gandhi: चीन का मुद्दा उठाकर अनुराग ठाकुर के निशाने पर आए राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने नेता विपक्ष पर चलाए तीखे तीर

Anurag Thakur Slams Rahul Gandhi: साल 1962 में जब जवाहरलाल नेहरू पीएम थे, तब चीन ने भारत पर हमला कर हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जे में कर ली थी। वहीं, राहुल गांधी ये आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार के दौर में चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन कब्जा कर ली। इसी मसले पर अब अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर सवालों की बौछार कर दी। अनुराग ठाकुर ने राहुल पर चुन-चुनकर तीखे जुबानी तीर चलाए।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने चीन के मसले पर आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर तीखे जुबानी तीरों की बौछार कर दी। मसला चीन का था। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि किसकी सरकार थी, जिसके वक्त अक्साई चिन के इलाके पर चीन ने कब्जा कर लिया था? अनुराग ठाकुर ने ये भी पूछा कि कौन से नेता थे, जो चीन के नेताओं के साथ सूप पीते रहे? अनुराग ठाकुर यहीं नहीं रुके। उन्होंने राहुल गांधी पर एक और तीर छोड़ा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि वो कौन सी फाउंडेशन है, जिसे चीन से पैसा मिलता है, क्या वो राजीव गांधी फाउंडेशन है? अनुराग ठाकुर ने और क्या कहा ये सुनिए।

दरअसल, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जब बोलने के लिए खड़े हुए थे, तो उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ लगाए जाने पर पूछा था कि इससे निपटने के लिए मोदी सरकार क्या कर रही है? इसके साथ ही राहुल गांधी ने चीन का मसला भी उठाया था। राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की 4000 वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा कर ली है। उन्होंने कहा कि इस जमीन को चीन के कब्जे से वापस लेने के लिए क्या किया जा रहा है। राहुल गांधी ने चीन के कब्जे के बारे में अपनी दादी इंदिरा गांधी की विदेश नीति की भी चर्चा की थी। राहुल गांधी की तरफ से चीन का मसला उठाए जाने पर ही अनुराग ठाकुर ने सत्तापक्ष की ओर से उनको पलटकर घेरा। राहुल गांधी ने क्या कहा ये सुनिए।

दरअसल, 1962 में जब जवाहरलाल नेहरू पीएम थे, तब चीन ने भारत पर हमला कर अक्साई चिन में हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जे में कर ली थी। यही जमीन चीन के कब्जे में है। वहीं, राहुल गांधी ये आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार के दौर में चीन ने भारत की जमीन कब्जा कर ली। राहुल गांधी ने ये आरोप भी लगाया था कि चीन के सैनिकों ने भारतीय जवानों को पीटा। जबकि, एक वीडियो सामने आने पर पता लगा कि भारतीय सेना के जवानों ने जबरन घुसपैठ कर रहे चीन के सैनिकों को मार भगाया था। राहुल गांधी को बीजेपी इस मसले पर भी लगातार घेरती है कि उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच एमओयू पर दस्तखत किए थे। बीजेपी पूछती रहती है कि राहुल गांधी चीन से हुए एमओयू के बारे में जानकारी क्यों नहीं देते?

Exit mobile version