News Room Post

Jammu-Kashmir: जल्द कश्मीर में कम हो सकती है सेना की तैनाती!, 3.5 साल बाद सरकार कर रही इस मुद्दे पर विचार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में हालात को सामान्य रखने के लिए और आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए लगातार प्रदेश में सेना भेजी जा रही थी लेकिन अब सरकार सेना की वापसी पर विचार कर रही  है। बीते काफी दिनों से इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है कि कश्मीर से सेना की तैनाती को खत्म किया जाए, क्योंकि धारा 370 हटने के बाद अब वहां हालात सामान्य बने हुए हैं। अब अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो जल्द ही सरकार सेना की वापसी कश्मीर से करा सकती है। अगर वाकई ऐसा होता है तो सेना की तैनाती सिर्फ लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर ही देखी जाएगी।

अतिरिक्त सेना की वापसी पर विचार

कश्मीर से सेना की वापसी पर विचार बड़े सुरक्षा अधिकारी काफी समय से कर रहे हैं। कुछ इलाकों में सेना की तैनाती सुरक्षा के नजरिए से बढ़ा दी गई थी लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद वापसी के प्रस्ताव पर चर्चा होने लगी। इस प्रस्ताव पर विचार करने लिए गृह मंत्रालय, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सशस्त्र बल इसका हिस्सा रहे। अगर वाकई इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो अतिरिक्त सेना को वापस बुला लिया जाएगा।

3.5 साल पहले जम्मू कश्मीर भेजी गई सेना

बता दें कि आज से लगभग 3.5 साल पहले धारा 370 को हटाने के बाद जम्मू और कश्मीर के भीतरी इलाकों में सेना की तैनाती को बढ़ा दिया था। अगर ऐसा होता है तो भीतरी इलाकों से वापसी के बाद सीआरपीएफ जवान ही एलओसी और संवेदनशील इलाकों की निगरानी रखेंगे। सीआरपीएफ जवान ही जेके में  कानून व्यवस्था बनाए रखने में जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद करेंगें। हालांकि अभी तक सिर्फ इस मुद्दे पर बड़े लेवल पर विचार किया जा रहा है, सभी मंत्रालय मिलकर इसपर विचार करेंगे। सरकार बार-बार दावा कर रही है कि घाटी में पहले से ज्यादा हालात सुधरे हैं।

Exit mobile version