News Room Post

Action Continues: यूपी में उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन और तेज, जानिए किस शहर में कितने दंगाई भेजे गए जेल

arrest

लखनऊ। यूपी के अलग-अलग शहरों में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए दंगे के आरोपियों की गिरफ्तारी तेजी से चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस दंगाइयों को उनके छिपने के ठिकानों से निकाल बाहर कर रही है। कानपुर और प्रयागराज में दंगाइयों के पोस्टर लगाए गए हैं। स्थानीय मुखबिरों, सीसीटीवी फुटेज और आम लोगों से जानकारी के आधार पर पुलिस लगातार दंगाइयों और उपद्रव करने वालों पर कहर बरपा रही है। अब तक प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर समेत कई दंगाइयों की अवैध संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त भी किया जा चुका है।

यूपी पुलिस की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 13 मुकदमों में 357 दंगाई गिरफ्तार किए गए हैं। प्रयागराज में 97, सहारनपुर में 85, हाथरस में 55, अंबेडकरनगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 20, लखीमपुर खीरी में 8, अलीगढ़ में 6 और जालौन में 5 उपद्रवी अब तक पुलिस की गिरफ्त में चढ़ चुके हैं। हर जगह सैकड़ों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं और यूपी पुलिस हर हाल में एक-एक दंगाई को खोजकर जेल भेजने में लगी हुई है। पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई 10 जून से ही शुरू कर दी थी। दंगाइयों में कई नाबालिग भी हैं। इनको बाल सुधार गृह में रखा गया है।

बता दें कि इससे पहले कानपुर में भी 3 जून को जमकर हिंसा हुई थी। इस हिंसा के मुख्य आरोपियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है। तीन आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर भी चला है। सीएम योगी ने पुलिस से कहा है कि किसी बेगुनाह को सताया न जाए, लेकिन दंगाई और उपद्रवी को ऐसी सख्त सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह का काम करने की कोई न सोचे। ऐसे में पुलिस सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA के तहत कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version