News Room Post

Arvind Kejriwal ED Arrest: आज कोर्ट में ईडी कराएगी CM अरविंद केजरीवाल की पेशी, AAP कार्यालयों के बाहर विरोध जारी

नई दिल्ली। कल देर रात से ही आप पार्टी और देश की राजधानी दिल्ली में उथल-पुथल जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से लगातार गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है तो वहीं बीजेपी अरविंद केजरीवाल को घोटालेबाज बता रही है। आज सीएम केजरीवाल के लिए और उनकी पार्टी की अग्नि परीक्षा है क्योंकि आज ईडी केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश करेगी। सुबह-सुबह ही डॉक्टर्स की टीम मेडिकल जांच के लिए केजरीवाल के पास पहुंच गई है।


 गिरफ्तारी मर्यादा का चीरहरण- योगेंद्र यादव

बताया जा रहा है कि मेडिकल जांच के बाद ईडी सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेगी। वहीं आप पार्टी में गिरफ्तारी का विरोध जारी है। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उसे चीरहरण करार दिया। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र सर्वोपरि है और ऐसे में ये गिरफ्तारी मर्यादा का चीर हरण है,..। ऐसे तो फिर कोर्ट में चल रहे इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले में पूरी क्रेंद सरकार को जेल में जाना चाहिए। गिरफ्तारी के बाद से ही सारे आप नेता सड़कों पर उतर आए हैं और गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। कुछ ही देर में अतिशि प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली है।


कैसा है आप दफ्तरों का हाल

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईटीओ मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है। कार्यालयों के बाहर बैरिकेडिंग लगा दिए है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी शराब नीति मामले में घोटाले को लेकर हुई है।

मामले में बार-बार ईडी अरविंद केजरीवाल को समन भेज रहा था लेकिन केजरीवाल कई समन पर पेश नहीं हुए, जिसके बाद रात को अचानक ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए उनके घर पहुंच गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

Exit mobile version