News Room Post

Arvind Kejriwal PC : CBI के सामने पेश होने से पहले अरविंद केजरीवाल ने रखी अपनी बात, कहा- धमका कर भी चुप नहीं करा सकती BJP

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समन के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पूरी पार्टी उतर आई है। अब बचाव में खुद अरविंद केजरीवाल उतर आए हैं। बता दें कि कल सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सीबीआई के सामने पेश होना है। कल ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बड़ा झटका देते हुए बिजली सब्सिडी को खत्म करने का फैसला लिया था। सीएम ने एलजी पर आरोप लगाया था कि वो फाइल को मंजूरी नहीं दे रहे हैं।

लाइव अपडेट………….

अरविंद केजरीवाल ने पीसी में बीजेपी पर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि शराब घोटाले जैसी कोई चीज नहीं थी, सिर्फ मनीष सिसोदिया को फंसाने और मुझे फंसाने के लिए मामले को बनाया गया लेकिन मैं चुप रहकर या धमका कर शांत नहीं रहने वाला हूं..।

जांच एंजेसियों पर उठाए सवाल

सीएम केजरीवाल ने जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर वाकई कुछ है तो जांच एजेंसियों को कुछ मिला क्यों नहीं। जांच एजेंसियों के जरिए बीजेपी लोगों को टॉर्चर करने का काम कर रही हैं।

 


गवाही देने के लिए लोगों को किया जा रहा प्रताड़ित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को फंसाने के लिए और उनके खिलाफ गवाही देने के लिए लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बयान देने के लिए लोगों को पकड़ा गया लेकिन सिर्फ बाद में वहीं लोग अपने ही बयान से मुकर गए

 


सीबीआई, ईडी ने अदालत में बोला झूठ

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई, ईडी ने मनीष सिसोदिया को फंसाने के लिए कोर्ट में झूठ बोला। जांच एजेंसियां लोगों को जबरन पकड़-पकड़ कर हमारा नाम लेने के लिए कह रही हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं कि एजेंसियां क्या पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।


अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के बुलावे को लेकर कहा कि कल वो सीबीआई के दफ़्तर जरूर जायेंगे। साथ ही केजरीवाल ने ये भी कहा कि अगर केजरीवाल करप्ट है तो फिर इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है। केजरीवाल ने आगे कहा, अगर बीजेपी ने सीबीआई को कहा है मुझे अरेस्ट करने के लिए तो सीबीआई बीजेपी के निर्देश को जरूर मानेगी।


मनीष सिसोदिया पर 14 फोन  नष्ट करने का आरोप- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर उनके 14 फोन नष्ट करने का आरोप है। अब ईडी कह रहा है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और सीबीआई कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उसने उन फोन को नष्ट कर दिया है, तो उन्हें (सीबीआई और ईडी) फोन कैसे मिले।

Exit mobile version