News Room Post

असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, जानिए अब क्या कहा

नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर वोट खरीदने के लिए पैसा बांटने का आरोप भी लगा दिया है।

ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास बहुत पैसा है, यदि वे आपको पैसा दे रहे हैं तो ले लीजिये। चूंकि आपको यह रकम मेरी वजह से मिल रही है इसलिए वोट मुझे दीजिएगा। लेकिन मैं कांग्रेस से कहता हूं कि मेरी कीमत केवल 2000 रुपये नहीं है। मेरी कीमत इससे ज्‍यादा की है इसलिए कांग्रेस को यह रेट बढ़ाना चाहिए।

तेलंगाना के भैंसा में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष की घटना की ओवैसी ने निंदा की है। उन्होंने कहा ‘कल की घटना निंदनीय है। मैं सीएम से मांग करता हूं कि सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जो घायल हुए हैं और जिनका नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग भी करता हूं। मैं भैंसा के लोगों से शांति कायम रखने की अपील भी करता हूं।’

Exit mobile version