News Room Post

Owaisi Challenges Rahul Gandhi: ‘वायनाड नहीं मेरे खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं राहुल गांधी’, असदुद्दीन ओवैसी की चुनौती

rahul gandhi and asaduddin owaisi

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस को हमेशा निशाने पर लेते हैं। अब एक बार फिर ओवैसी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को चुनौती दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को राहुल गांधी को चुनौती दी और कहा कि वो वायनाड की जगह मेरे खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं। ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े बयान देते हैं और बहुत बातें कहते हैं, लेकिन मैं तैयार हूं। एआईएमआईएम प्रमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राज में ही बाबरी मस्जिद और हैदराबाद में सचिवालय मस्जिद ढहाई गई।

ओवैसी ने कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी और लालू यादव की आरजेडी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां संसद में मुस्लिमों का नाम लेने से डरती हैं। एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि संसद में मैं खड़ा हुआ और मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं के लिए भी आरक्षण मांगा। वे मुझे कहते हैं कि आप महिला विरोधी हैं, लेकिन हकीकत ये है कि ये दल खुद महिलाओं, पिछड़ों और मुस्लिमों के खिलाफ हैं।

ओवैसी ने ये भी कहा कि वो अकेले बीजेपी और पीएम मोदी से जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी बीजेपी के साथ है और कुछ अन्य दल भी बीजेपी के साथ ही दिखते हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि संसद में ये सभी दल महिला आरक्षण बिल के पक्ष में वोट देते हैं। ओवैसी ने कहा कि 454 सांसद पक्ष में वोट दे रहे थे। जबकि, मैंने और एआईएमआईएम के दूसरे सांसद ने पिछड़ों और मुस्लिमों के लिए आरक्षण मांगते हुए विरोध में वोट दिया। ओवैसी ने बीजेपी नेता बिधूड़ी के लोकसभा में दानिश अली पर दिए बयान का भी उल्लेख किया और कहा कि एक दिन संसद में भी किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग हो सकती है।

Exit mobile version