नई दिल्ली। चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के सियासी बयानों की संख्या तेज हो जाती है। सभी दल एक दूसरे पर निशाना साध कर अपनी सियासी रोटियां सेंकने की कोशिश करने में जुट जाते हैं। चुनावी मौसम में वादों और दावों की झड़ी तो राजनीतिक दल लगाते हैं ही साथ ही जातीय गुणा-गणित भी लगाया जाने लगता है। अब जब 2024 को लेकर चुनावी मौसम बनने लगा है तो दलों के बयान भी सामने आने लगें हैं। बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव को सीएम केसीआर की बीआरएस, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और एआईएमआईएम चुनावी मैदान में सामने होगी। अब इस चुनाव से पहले एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को विचारधारा के मद्देनजर नसीहत दी है।
कांग्रेस को दी ये नसीहत
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को आगामी चुनावों के लिए नसीहत देते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी कांग्रेस की विचारधारा को साफ करें। वो बताए कि उनकी विचारधारा क्या है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये बात कही है।
आगे अपने वीडियो में ओवैसी ये कहते हैं कि कांग्रेस को लेकर सबको उम्मीदें हैं कि वो कुछ करेगी। हम भी कांग्रेस से यही उम्मीद करते हैं लेकिन कांग्रेस को ये बताना होगा कि वो मोदी से भी बड़े हिंदुत्व की विचारधारा के नेता हैं। जहर का मुकाबला जहर से ही किया जाएगा तो सब मारे जाएंगे। एक तरह से अब ओवैसी के बयान को देखें तो उन्होंने हिंदुत्व की विचारधारा को जहर बता दिया है।
Zaher ka muqaabla agar zaher se kareinge to sab mar jayeingepic.twitter.com/pyTKzdPahS
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 15, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिम पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बयानों से मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। अपने बयानों में ओवैसी भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को लेकर आरोप लगाते रहे हैं। अब जब कुछ समय बाद तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं तो ओवैसी का कांग्रेस पार्टी को लेकर नरम रूक दिखने लगा है। अब देखना होगा कि ओवैसी का ये कांग्रेस प्रेम आने वाले वक्त में उसके लिए क्या काम आता है…