News Room Post

Attempt To Attack Giriraj Singh In Janata Darbar : जनता दरबार में गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश, केंद्रीय मंत्री बोले, मैं डरने वाला नहीं

giriraj singh 1

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आज बिहार के बेगूसराय में जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने हमला करने का प्रयास किया। शख्स ने केंद्रीय मंत्री को मुक्का मारने की कोशिश की, गनीमत रही वो बाल-बाल बच गए। केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने हमला करने वाले को पकड़ लिया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं गिरिराज हूँ और हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा, संघर्ष करता रहूंगा। इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगूसराय सहित पूरे देश में लव जिहाद, लैंड जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।

गिरिराज सिंह ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि जनता दरबार के बाद जब सब लोग वहां से चलने लगे तो पहले उस शख्स ने जबरदस्ती माइक छीन लिया उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया। फिर ऐसा लगा कि मेरे ऊपर हमला करेगा, इसके बाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगा। दुर्भाग्य ये है कि हमलावर को दाढ़ी थी, इस कारण तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव उसका समर्थन करेंगे। हालांकि, मैं ऐसी चीजों से नहीं डरता और मैं बलिया, बेगूसराय और आसपास के अन्य इलाकों में सांप्रदायिक सद्भाव को तोड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अपनी आवाज उठाऊंगा।

वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो जिस जमीन पर चाहता है उस पर केस कर देता है। ये कांग्रेस के द्वारा उनको दिए हुए असीमित अधिकारों के कारण है। गिरिराज सिंह ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने सही कहा है। अब हिंदुओं को भी एक होना पड़ेगा। वोट के सौदागर जो खुद को मुस्लिम वोटों का हकदार मानते हैं चाहे राहुल गांधी हों तेजस्वी हों या अखिलेश यादव ये उनको बचाने के लिए खड़े रहते हैं।

Exit mobile version