नई दिल्ली। गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के ड्रामे की पोल खुल गई है। आज अरविंद केजरीवाल को जोरदार झटका लगा है। दरअसल सीएम केजरीवाल गुजरात में जिस ऑटो वाले विक्रम दंतानी के घर खाना खाने पहुंचे थे। वो ऑटो चालक भारतीय जनता पार्टी का समर्थक निकाला। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में विक्रम दंतानी भी नजर आया। इतना ही नहीं उसने प्रधानमंत्री मोदी को अपना नेता बताया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल विक्रम दंतानी के घर ऑटो से खाना खाने पहुंचे थे। इतना ही नहीं केजरीवाल प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर गुजरात पुलिस से भिड़ भी गए थे। वो आज पीएम मोदी की रैली में पहुंचे और उनका समर्थक भी बताया।
विक्रम दंतानी ने बताया ने केजरीवाल को अपने घर डिनर पर मर्जी से नहीं बुलाया था। यूनियन वालों को कहने पर दिल्ली सीएम को घर डिनर पर बुलाया था। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि, केजरीवाल को जो आमंत्रण दिया था वो यूनियन की तरफ से दिया गया था। मुझे इस बारे में जानकारी भी नहीं थी कि केजरीवाल को डिनर के लिए आमंत्रण दिया गया है।
#BreakingNow: गुजरात में केजरीवाल के ड्रामे की खुली पोल…जिस ऑटो ड्राइवर के घर डिनर करने गए थे केजरीवाल, वो निकला बीजेपी समर्थक
‘अब कोई घर खाना खाने को बोलेगा, तो मना तो नहीं कर सकते..’
देखिए, ऑटो चालक विक्रम दत्तानी ने और क्या कहा ?#Gujarat #AAP #BJP @nirnaykapoor pic.twitter.com/Q4hqIRZ9gC
— India TV (@indiatvnews) September 30, 2022
इस दौरान विक्रम दंतानी ने ये भी साफ किया कि वो आप से नहीं जुड़े है। मैं जब से वोट डाल रहा हूं तब से भाजपा से ही जुड़ा हूं। ऑटोवाले विक्रम ने कहा कि मैं मोदी का ही आशिक हूं। बता दें कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
Proverb got failed, Now apt time to forget what was happened ?pic.twitter.com/v0qxHeTZQf https://t.co/Zn3KVQzaWy
— Lala ?? (@FabulasGuy) September 30, 2022
वहीं केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश होने के बाद अब भाजपा हमलावर हो गई है। दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ”ये गुजरात है , केजरीवाल के हर झूठ का यहाँ जुलूस निकाला जाएगा, झूठे केजरीवाल ने जिस ऑटो वाले के घर खाना खाया वो भाजपा में शामिल, ऑटो वाले ने बताया कि पहले से फ़िक्स था उनके घर केजरीवाल का जाना, लाली ऑटो वाले से भी ज़्यादा झन्नाटेदार थप्पड़ गुजरात के ऑटो वाले ने मारा है।”
ये गुजरात है , केजरीवाल के हर झूठ का यहाँ जुलूस निकाला जाएगा
झूठे केजरीवाल ने जिस ऑटो वाले के घर खाना खाया वो भाजपा में शामिल
ऑटो वाले ने बताया कि पहले से फ़िक्स था उनके घर केजरीवाल का जाना
लाली ऑटो वाले से भी ज़्यादा झन्नाटेदार थप्पड़ गुजरात के ऑटो वाले ने मारा है https://t.co/siSznv2rmp
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 30, 2022
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल के ड्रामे की पोल खोलने पर लिखा, ”शराब घोटाला, हवाला घोटाला, बस घोटाला, क्लासरूम घोटाला, अब रिक्शावाला घोटाला। हर बात पर घोटाला। केजरीवाल का रिक्शावाला ड्रामा बेनकाब!”
Sharab Ghotala
Hawala ghotala
Bus Ghotala
Classroom GhotalaAb
Rikshawala Ghotala ?
Har baat me ghotala ! Scripted drama!
Kejriwal ka rickshawala drama exposed ! See below https://t.co/HcdCUKWIKy
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 30, 2022
कवि कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल के ड्रामा का सच सामने आने पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, “अपनी हर ग़ैर-मुनासिब सी जहालत के लिए, बारहा तू जो ये बातों के सिफ़र तानता है, छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे, हमसे बेहतर तो तुझे,तू भी नहीं जानता है..!
“अपनी हर ग़ैर-मुनासिब सी जहालत के लिए,
बारहा तू जो ये बातों के सिफ़र तानता है,
छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे,
हमसे बेहतर तो तुझे,तू भी नहीं जानता है..!? https://t.co/ej1uIotbTy— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 30, 2022