News Room Post

UP: आजम खान ने अखिलेश यादव और मुलायम को दी राज खोल देने की चेतावनी! इन चार शब्दों की वजह से लग रहे कयास

akhilesh azam mulayam

लखनऊ। सपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले आजम खान के सोमवार को दिए एक बयान की चर्चा हो रही है। आजम खान ने ये बयान किस ओर इशारा करते हुए दिया है, ये साफ है, लेकिन जिस तरह का अंदाज उन्होंने अपनाया, उससे ये कयास लग रहे हैं कि क्या आजम को मुलायम सिंह और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के राज पता हैं? इस सवाल के उठने की वजह बोले गए वाक्य में कुछ शब्द हैं। ये शब्द रिश्ते, भला, उनका और हमारा हैं। आजम खान ने बयान में कहा, ‘जहां-जहां हमारे रिश्ते थे, वो कायम ही रहें तो अच्छा है। इसमें उनका भी भला और हमारा भी।’

आखिर आजम खान ‘उनका भी भला और हमारा भी’ क्यों बोले? आखिर किस बात से वो अखिलेश और मुलायम को संकेतों में चेतावनी दे रहे हैं? क्या कोई राज है, जिसे फाश करने का ये इशारा है? इन सवालों का जवाब तो आजम, अखिलेश या मुलायम सिंह में से ही कोई दे सकता है। बहरहाल, आजम ने आगे अखिलेश पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार तो बन गई थी। ब्यूरोक्रेसी पर आपको यकीन था। जिन बंगलों में हम रहते थे, उनकी सफाई और रंगाई-पुताई भी शुरू हो गई थी, लेकिन सरकार क्यों नहीं बनी ये अलग बहस का मुद्दा है।

आजम खान ने अपने पुराने रंग में आते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने जिन बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी थी, उनसे प्रदर्शन पर बात करनी है। कमियों पर भी नजर डालनी है। उसी दौरान आजम ने अपने जेल में रहने के बारे में बात कही। आजम ने कहा कि हम और हमारा परिवार जिस जेल में था, उसे खुदकुशी की जेल कहते हैं और वो हिंदुस्तान की मशहूर जेल है। आगे वो बोले कि कुछ लोगों को लगा कि तीन (वो, बेटा अब्दुल्ला, पत्नी तंजीन) में से कोई एक तो कमजोर पड़ेगा और जब एक अपनी जान दे देगा, तो बाकी भी अपनी जान दे देंगे और सारी कहानी मिट जाएगी, लेकिन उनके इरादों पर पानी फिर गया।

Exit mobile version