News Room Post

जमातियों पर ट्वीट करके ट्रोल हुईं बबीता फोगाट तो ट्विटर पर उतरी समर्थकों की ‘फौज’

Babita Fogat jamati

नई दिल्ली। देश की स्टार रेसलर बबीता फोगाट ने देश में कोरोना संकट को लेकर ट्विटर पर किए गए अपने ट्वीट से सुर्खियों में आ गई हैं। इस ट्वीट को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, यहां तक उनके अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग भी की जा रही है। इन सबके बाद अब ट्विटर पर उनके समर्थकों ने मोर्चा संभाल लिया है, जिसके कारण ट्विटर पर #ISupportBabitaPhogat का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है।

दरअसल अर्जुन अवॉर्डी बबीता फोगाट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।’ इस ट्वीट को लेकर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्रशांत कनौजिया नाम के एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘एक मुसलमान ने फ़िल्म बनाकर फेमस कर दिया वरना इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नज़र आये हैं।’

बता दें कि इसके बाद तो बबीता फोगाट के समर्थन में कई दिग्गज खिलाड़ी भी सामने आए। भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने बबीता फोगाट का सपोर्ट करते हुए लिखा कि, ‘मिल्खा सिंह, मेरी कोम, पान सिंह तोमर, गीता और बबीता फोगाट, इन पर फिल्म इसलिए बनी क्योंकि वे इस योग्य थे। सरकार खिलाड़ी की आर्थिक स्थिति को सुधार रही है। खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष कर रहे है, ओर आप क्या कर रहे हो।’

देखिए किस तरह से लोग बबीता के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं…

Exit mobile version