News Room Post

Randeep Surjewala: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल, बीजेपी समर्थकों और वोट देने वालों को बताया राक्षस

Randeep Surjewala: सुरजेवाला की ओर से आया है, उसके बाद से सियासी गलियारों में माना जा रहा है कि इस पर जमकर घमासान देखने को मिलेगा। बहरहाल, देखना होगा कि आगामी दिनों में इस बयान पर किसकी ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

नई दिल्ली। हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को वोट देने वाले मतदाताओं को राक्षत प्रवृत्ति का बता दिया है। कांग्रेस नेता ने यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि बीजेपी इस देश को खा गई है और मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस प्रवृत्ति के होते हैं। इसके अलावा सुरजेवाला ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ये लोग जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

वहीं, सुरजेवाला ने बेरोजगारी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नौकरी मत दो। कम से कम मौका तो दो, लेकिन तुम लोगों ने बच्चों से मौका भी छीन लिया है। सुरजेवाला ने आगे कहा कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं। फिलहाल, कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद सियासी बवाल अपने चरम पर पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर उनके बयान के बाद लोग भड़के हुए हैं। लोगों का कहना है कि किसी लोकतांत्रिक देश में किस पार्टी को वोट देना है और किसे नहीं, ये राजनेता नहीं बल्कि, जनता तय करेगी। ऐसे में कोई राजनेता कौन होता है, ये तय करने वाला कि हमें किसी वोट देना और किसे नहीं? वहीं, सुरजेवाला के इस बिगड़े बोल पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि बीजेपी की ओर से क्या कुछ कहा गया है?

बता दें कि बीजेपी की ओर से रणदीप सुरजेवाला के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने कहा कि , ‘शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि )हर ली है, जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ। जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है। मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमान जनक है।’ उधर, रणदीप सुरजेवाला के अलावा कांग्रेस की ओर से किरण चौधरी ने भी हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना साधा। जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी जजपा सरकार ने महिलाओं गरीबों की थाली से निवाला छीन लिया है। इस सरकार में आम जनता त्रस्त है। महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है, लेकिन अफसोस इस सरकार को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

उधर, बीजेपी की ओर से आईटी प्रभारी अमित मालवीय का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘भाजपा को वोट देने वालों को “राक्षस” कह रहे हैं राहुल गांधी के ख़ास सुरजेवाला। श्राप भी दे रहे हैं! कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं। लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और ज़लील होना है।’

Exit mobile version