News Room Post

Baghpat: बेटी को साथ भेजने से किया इंकार, तो सिरफिरे रहीश ने दी हिंदू परिवार को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, FIR दर्ज

Baghpat: लड़की के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जब मैं स्कूटर से जा रहा था तो रहीश नाम के एक युवक ने रोक लिया और पूछा कि आपकी लड़की कहां पर है मुझे अपने साथ ले जाना है आपकी लड़की को नहीं तो मैं क्या कर लूं आप देख लो। कल तक आपकी लड़की आ जानी चाहिए नहीं तो आपका और बेटा का सर तन से जुदा कर दूंगा।

नई दिल्ली। झारखंड, दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश से सिरफिरे युवक की कहानी सामने आई है। बागपत में एक सिरफिरे युवक ने लड़की के माता-पिता को सिर तन से जुदा करने की धमकी दी है। आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू परिवार की लड़की को उसके साथ भेजे। बताया जा है कि गाजियाबाद के लोनी के रहीश ने बागपत की एक लड़की को साथ भेजने के लिए हिंदू परिवार पर दवाब बनाया है। लेकिन जब परिवार वालों ने इस बात से इंकार कर दिया तो उस रहीश ने लड़की के पिता और भाई को सिर धड़ से अलग करने की धमकी दे डाली। फिलहाल परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस मुस्लिम युवक पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वहीं लड़की के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जब मैं स्कूटर से जा रहा था तो रहीश नाम के एक युवक ने रोक लिया और पूछा कि आपकी लड़की कहां पर है मुझे अपने साथ ले जाना है आपकी लड़की को नहीं तो मैं क्या कर लूं आप देख लो। कल तक आपकी लड़की आ जानी चाहिए नहीं तो आपका और बेटा का सर तन से जुदा कर दूंगा।

उधर पुलिस पीड़ित पक्ष के आरोपों पर इस बात का पता लगा रही है कि जिसने धमकी दी है क्या वो वाकई रहीश ही है या फिर उसका कोई और नाम है। किस मकसद से उसने धमकी दी थी। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है। खास तौर पर एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूरे मामले को सख्ती से लें। चूंकि मामला दो पक्षों का है इस वजह से संवेदनशील है इसी को ध्यान में रखते हुए मामले को गंभीरता से आगे बढ़ा रही है।

Exit mobile version