
नई दिल्ली। झारखंड, दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश से सिरफिरे युवक की कहानी सामने आई है। बागपत में एक सिरफिरे युवक ने लड़की के माता-पिता को सिर तन से जुदा करने की धमकी दी है। आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू परिवार की लड़की को उसके साथ भेजे। बताया जा है कि गाजियाबाद के लोनी के रहीश ने बागपत की एक लड़की को साथ भेजने के लिए हिंदू परिवार पर दवाब बनाया है। लेकिन जब परिवार वालों ने इस बात से इंकार कर दिया तो उस रहीश ने लड़की के पिता और भाई को सिर धड़ से अलग करने की धमकी दे डाली। फिलहाल परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस मुस्लिम युवक पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
वहीं लड़की के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जब मैं स्कूटर से जा रहा था तो रहीश नाम के एक युवक ने रोक लिया और पूछा कि आपकी लड़की कहां पर है मुझे अपने साथ ले जाना है आपकी लड़की को नहीं तो मैं क्या कर लूं आप देख लो। कल तक आपकी लड़की आ जानी चाहिए नहीं तो आपका और बेटा का सर तन से जुदा कर दूंगा।
#Baghpat man threatens Hindu family with violence, demands family hand over daughter or he’d behead all of them.
Swati Joshi and @Amir_Haque with more on the story. pic.twitter.com/9nNQIH8rGN
— TIMES NOW (@TimesNow) September 2, 2022
उधर पुलिस पीड़ित पक्ष के आरोपों पर इस बात का पता लगा रही है कि जिसने धमकी दी है क्या वो वाकई रहीश ही है या फिर उसका कोई और नाम है। किस मकसद से उसने धमकी दी थी। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है। खास तौर पर एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूरे मामले को सख्ती से लें। चूंकि मामला दो पक्षों का है इस वजह से संवेदनशील है इसी को ध्यान में रखते हुए मामले को गंभीरता से आगे बढ़ा रही है।