News Room Post

Delhi: ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

Rinku Sharma

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुली में 24 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma Murder) की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपियों की पहचान जाहिद, मेहताब, इस्लाम और दानिश के तौर पर हुई है। पुलिस का इस मामले पर कहना है कि घर के पास ही रिंकू अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था, तभी वहां झगड़ा हो गया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

यहां पढ़े पूरा मामला

मृतक रिंकू के परिवार का कहना है कि उसकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि वो इलाके में जय श्रीराम के नारे लगाता था। इतना ही नहीं रिंकू ने 5 अगस्त 2005 में श्री राम मंदिर बनने की खुशी में इलाके में ‘राम रैली’ भी निकाली थी, जिसका विरोध आरोपी पक्ष ने किया था। परिवार के मुताबिक उसी समय से रिंकू आरोपियों के निशाने पर था।

बजरंग दल से जुड़ा था रिंकू शर्मा

रिंकू के भाई मनु शर्मा का कहना है कि उनका भाई बजरंग दल (Bajrang Dal) से जुड़ा हुआ था। 5 अगस्त को राम मंदिर बनने की खुशी में हम लोगों ने इलाके में राम रैली निकाली। उस समय भी आरोपियों संग अनबन हुई थी और उन्होंने धमकी भी दी थी। फिर मौका मिलते ही बुधवार को भाई को मार दिया।

मरते समय भी जय श्रीराम बोल रहा था रिंकू

रिंकू की मां राधा शर्मा का कहना है कि 30-40 लोग लाठी, डंडे और चाकू लेकर आए और मेरे बेटे को बहुत मारा। लेकिन वो अपने आखिरी शब्दों में भी जय श्री राम बोल रहा था। वहीं, रिंकू शर्मा के पिता अजय शर्मा ने बताया कि मेरा बेटा जन्मदिन की पार्टी से वापस आया। तभी पीछे से हमलावर आए और हमला कर दिया। मेरा बेटा बजरंग दल से जुड़ा हुआ है इसलिए बार-बार हमको धमकी देते थे। मेरे छोटे बेटे को भी मारा है और मुझे बोलकर गए है कि हमने तेरे बेटे को मार दिया।

रिंकू को इंसाफ दिलाने की मांग तेज

रिंकू की हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर उसे इंसाफ दिलाने की मांग हो रही है। साथ ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग हो रही है। ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma ट्रेंड हो रहा है।

Exit mobile version