News Room Post

कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा: 31 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकता है ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर बैन, मिला संकेत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के सामने आने से भारत भी अपनी तरफ से सतर्कता दिखा रहा है। ब्रिटेन में पाए जा रहे इस तरह के नए स्ट्रेन के बाद से ब्रिटेन (Britain) से भारत आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा रहा है। खतरे को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने संकेत दिए हैं कि इस प्रतिबंध को और आगे तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इसको लेकर मंगलवार को मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि, “हमें उम्मीद है कि इस अस्थाई प्रतिबंध का और भी विस्तार होगा।” उन्होंने आगे कहा “मैं इस विस्तार को लंबे समय तक नहीं देखता। आने वाले एक दो दिनों में इसको लेकर पता चल जाएगा कि क्या आवश्यक कदम उठाने चाहिए या फिर मौजूदा हालातों को देखते हुए प्रतिबंधों में ढील दी जानी चाहिए या नहीं।”

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इसकी वैक्सीन पर काम अपने अंतिम दौर पर था कि तभी कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चला। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के सामने आने से दुनियाभर में एक बार फिर लोग दहशत में हैं। गौरतलब है कि राजधानी लंदन में कोरोना के नए स्ट्रेन से जुड़े मामले बढ़ रहे हैं।

ऐसे में दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। एहतियात के तौर पर भारत ने भी यूके आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर 22 दिसंबर की रात 12 बजे से लेकर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगाई है। खाड़ी देश ओमान आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर भी एयर इंडिया ने रोक लगा दी है। एयर इंडिया के मुताबिक ओमान और सऊदी आने-जाने वाली उड़ानों पर 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बैन है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि, इन विमानों से आने वाले यात्रियों और क्रू मेंबर्स को अनिवार्य रूप से एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट कराना होगा।

Exit mobile version