News Room Post

Aurangzeb Banner: औरंगजेब के साथ उद्धव ठाकरे और प्रकाश आंबेडकर के फोटो वाले लगाए बैनर, मुंबई के माहिम का मामला

uddhav aurangzeb 1

मुंबई। मुंबई के माहिम इलाके में विवादित बैनर लगने की खबर है। बीती रात किसी ने माहिम इलाके में जगह-जगह उद्धव ठाकरे, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर और मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीरों वाले बैनर लगा दिए। आधी रात के वक्त इन बैनरों को लगाया गया था। बाद में शिवसेना के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विवादित बैनर हटा दिए। पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस इस मामले में संज्ञान ले चुकी है और खुद केस दर्ज करने की तैयारी में है। पुलिस के मुताबिक कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब करने के लिए ऐसे बैनर लगाए गए थे।

औरंगजेब का मामला महाराष्ट्र में गरमाया हुआ है। औरंगजेब के पोस्टर बीते दिनों एक मजमे में लहराए गए थे। मुंबई के एक युवक ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर भी औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की थी। वहीं, प्रकाश आंबेडकर बीते दिनों औरंगजेब की कब्र पर गए थे और वहां माथा टेका था। जिसे लेकर भी खूब विवाद हुआ था। प्रकाश आंबेडकर ने उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इन्हीं घटनाओं की वजह से तीनों की तस्वीर जोड़कर बैनर बनाए गए और उनको माहिम इलाके में लगाया गया।

मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र पर बीते दिनों प्रकाश आंबेडकर गए थे।

महाराष्ट्र में बीते करीब एक महीने से सांप्रदायिक तनाव के भी कई मामले सामने आए हैं। कई जगह हिंसा हो चुकी है। एकनाथ शिंदे की सरकार उपद्रवियों पर कार्रवाई कर भी रही है। वहीं, एनसीपी चीफ शरद पवार ने आरोप लगाया है कि जहां बीजेपी कमजोर है, वहीं दंगे और हिंसा की घटनाएं कराई जा रही हैं। कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव आने से पहले महाराष्ट्र का माहौल लगातार गरमाने की कोशिश हो रही है। औरंगजेब के नाम पर बने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर करने के बाद से मुगल बादशाह के नाम के साथ सरकार को लगातार चुनौती देने का काम उपद्रवी कर रहे हैं।

Exit mobile version