News Room Post

भारत बंद को लेकर केजरीवाल सरकार की ‘खुली पोल’, कपिल मिश्रा ने कहा- मजदूर मंडिया खोलना चाहते है लेकिन…

Kejriwal Kapil Mishra

नई दिल्ली। 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर दिल्ली में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि किसानों के इस भारत बंद को 24 राजनीतिक दलों का समर्थन मिला हुआ है। ऐसे में गैर-भाजपा शासित राज्यों में इस बंद को सफल बनाने की पूरी कोशिश अधिक की जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में भारत बंद को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, दिल्ली में व्यापारी मजदूर सब आज मंडिया खोलना चाहते है लेकिन ऊपर से दबाव के चलते उन्हें बंद कराने की कोशिश की जा रही है। कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “मेरे पास दिल्ली की फल सब्जी मंडियों के व्यापारियों के फोन आ रहे है व्यापारी मजदूर सब आज मंडिया खोलना चाहते है।”

कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि, “केजरीवाल सरकार के Appointed मंडी चैयरमैन जबरदस्ती बंद के निर्देश दे रहे हैं।” उन्होंने दिल्ली पुलिस और उपराज्यपाल से अपील करते हुए कहा है कि, दिल्ली की फल सब्जी मंडियो को जबरदस्ती बंद होने से रोकिये।

वहीं एक दूसरे ट्वीट में कपिल मिश्रा ने दिल्ली में भारत बंद को लेकर लिखा है कि, “दिल्ली की फल सब्जी मंडिया खुल गई है, ओखला, आजादपुर मंडियों में व्यापार जारी दिल्ली की सारी मार्केट, बाजार, इंदुस्ट्रीयल एरिया खुलेंगे – सदर बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजिनी, गांधी नगर, नेहरू प्लेस, कनॉट प्लेस, करोलबाग, कमला नगर सब खुलेगा दिल्ली में बंद फ्लॉप।”

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में धरना दे रहे किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। इस बंद को देश के लगभग 24 विपक्षी दलों का समर्थन मिला है। इस बंद को कांग्रेस, माकपा, शिवसेना, अकाली दल, गुपकार गठबंधन, टीएमसी, टीआरएस, एआईएमआईएम, आम आदमी पार्टी, डीएमके, एसयूसीआई (सी), स्वराज इंडिया, जेडीएस, बसपा, सीपीआई, राजद, एनसीपी, जेएमएम, सपा, पीडब्ल्यूपी, बीवीए, आरएसपी, एफबी जैसे दलों का समर्थन प्राप्त है।

Exit mobile version