चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे 8 अक्टूबर यानी मंगलवार को आएंगे। एक्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। ऐसे में कांग्रेस के नेता बहुत उत्साहित हैं। इनमें से 2 नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा लगातार हरियाणा का सीएम बनने के लिए दम लगाए हुए हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच छत्तीस का आंकड़ा सभी को पता है। यहां तक कि बीते दिनों अपनी जनसभा में राहुल गांधी ने दोनों के हाथ मिलाने का काम किया था, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलाने में शायद वो नाकाम रहे। अब जबकि हरियाणा विधानसभा के चुनाव नतीजे आने ही वाले हैं, तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के बयान संकेत दे रहे हैं कि वे सीएम पद के लिए अपना दावा कितनी मजबूती से रख रहे हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के सीएम रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने इस बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ा है। ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज दिल्ली भी पहुंचे हैं। अपने दिल्ली दौरे से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम पद के बारे में अहम बयान भी दिया। उन्होंने कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से सीएम पद के लिए की जा रही दावेदारी पर कहा कि कांग्रेस विधायकों की राय लेकर हाईकमान फैसला करेगा। हुड्डा ने ये भी कहा कि सियासत ऐसी चीज है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है, लेकिन तय प्रक्रिया इसके लिए होती है।
इससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विरोधी और सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा था कि कांग्रेस की परंपरा है कि विधायक नाम का प्रस्ताव हाईकमान को भेजते हैं और वहां से सीएम तय होता है। कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि उनका नाम भी आ सकता है। सैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जगह राहुल गांधी के सिर सेहरा बांधा और कहा कि उन्होंने हरियाणा में बहुत मेहनत की है। सैलजा ने ये भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं की भी जमकर मेहनत रही है और इसी वजह से कांग्रेस वहां जीतने वाली है।