News Room Post

Raja Pateriya on PM Modi: पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता पर बड़ा एक्शन, FIR के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raja Pateriya on PM Modi

नई दिल्ली। ‘जब भी बोलो सोच समझकर बोलो, वरना मत ही बोलो’…ये सलाह बड़े बुजुर्गों द्वारा दी अक्सर ही दी जाती है, जो की सही भी है। कहा ये भी जाता है कि अगर आपको किसी चीज के बारे में नहीं पता होता है तो आपको चुप ही रहना चाहिए। जो लोग सोच रहे हैं कि हम ये सब बातें क्यों कर रहे हैं तो उन्हें बता दें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वो खुद तो विवादों में हैं ही साथ ही उनकी पार्टी भी विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस नेता पटेरिया ने देश के प्रधानमंत्री को लेकर गलत बयान बाजी की है। जिसके बाद अब ये कम बोलने वाली कहावत उन पर फिट बैठ रही है।

क्या है पूरा मामला

बीते दिन कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता पटेरिया ने कहा कि ‘मोदी चुनाव को खत्म कर देगा। धर्म-जाति के आधार पर लोगों को बांटा जाएगा। दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों का जीवन खतरे में है। ऐसे में मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो।’ इसके बाद पटेरिया ने आगे कहा था कि हत्या से उनका मतलब चुनाव में हार से है। हालांकि पटेरिया ने बाद में ये साफ कर दिया था कि उनका पीएम की हत्या से मतलब चुनावी हार था लेकिन अपने इसी बयान को लेकर वो विवादों में आ गए थे। अपने बयान पर मचते बवाल को देखने के बाद पटेरिया सामने भी आए और स्थिति साफ करते हुए कहा था कि ये फ्लो-फ्लो में निकल गया था।

बयान के बाद इन धाराओं में दर्ज हुआ था केस

पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ पन्ना के पवई थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत राजा पटेरिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। वहीं, अब इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हो गई है। पटेरिया के निवास ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


कांग्रेस ने कर लिया बयान से किनारा

राजा पटेरिया के पीएम मोदी के हत्या वाले बयान पर बढ़ते सियासी पारे को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने इससे अपनी राहें अलग कर ली है। कांग्रेस ने ये साफ कर दिया है कि इस तरह के बयान स्वीकार्य नहीं होंगे। भले ही कांग्रेस पार्टी ने ये कह दिया है कि उनका पटेरिया के बयान से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी उसपर हमलावर हो गई है। भाजपा के दिग्गज नेता कांग्रेस पार्टी पर इस बयान को लेकर जमकर निशाना साध रही है। अब देखना होगा कि मामले पर शुरू हुआ बवाल कब और कहां जाकर थमता है।

Exit mobile version