News Room Post

UP: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, समाजवादी पार्टी का ये दिग्गज छोड़ेगा पार्टी का साथ!

नई दिल्ली। हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें जीत के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जी जान लगा दी थी लेकिन इस चुनाव में सपा को हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव वैसे ही हताश हैं की उनकी इस परेशानी को चाचा शिवपाल यादव और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। दरअसल, सियासी गलियारों में खबर है कि चाचा शिवपाल भतीजे अखिलेश यादव को झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। ऐसे में अगर शिवपाल यादव भाजपा में शामिल होते हैं तो अखिलेश यादव के लिए आने वाले समय में कई मुश्किलें खड़ी हो सकती है। वहीं अब जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसकी मानें तो अखिलेश यादव को एक और जोरदार झटका लग सकता है। दरअसल, सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान का खेमा समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से नाराज है। ये नाराजगी इस कदर बढ़ चुकी है कि आजम खान पार्टी की साइकिल की सवारी छोड़ने का मन बना सकते हैं।

आजम खान का सपा के दामन छोड़ने की इन खबरों को उनके ही मीडिया सलाहकार फसाहत खान उर्फ शानू के बयानों के बाद से हवा मिल रही है। आजम खान के मीडिया सलाहकार फसाहत खान उर्फ शानू ने रविवार को रामपुर में हुई पार्टी की बैठक में कहा था, ‘मुख्यमंत्री योगी का बयान सही था कि अखिलेश नहीं चाहते कि आजम खान बाहर आएं।’ याद हो कि चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने ये कहा था, ‘अखिलेश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं।’ फसाहत ने कहा, ‘आजम खान साहेब के आदेश पर केवल रामपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जिलों में उन्होंने सपा के लिए वोट दिया। लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मुसलमानों का पक्ष नहीं लिया। आजम खान दो साल से ज्यादा समय से जेल में हैं, लेकिन सपा अध्यक्ष केवल एक बार उनसे मिलने जेल पहुंचे हैं। इतना ही नहीं उन्हें विपक्ष का नेता भी नहीं बनाया गया और न ही पार्टी में मुसमानों को अहमियत दी गई।’ फसाहत खान उर्फ शानू ने कथित तौर पर कहा, ‘अब अखिलेश को हमारे कपड़ों से बू आ रही है।’

आपको बता दें कि आजम खान फिलहाल, रामपुर से सपा विधायक हैं और सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव जेल से ही लड़ा था। वहीं अब अखिलेश यादव के खिलाफ आजम खान की नाराजगी ऐसे समय पर सामने आई है जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव और सपा के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का रुख भी कर सकते हैं।

Exit mobile version