News Room Post

Delhi: सिसोदिया के बाद अब केजरीवाल के लिए बड़ी मुसीबत, लगा स्टांप ड्यूटी चोरी का आरोप, LG ने दिए जांच के आदेश

CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर सबसे बड़ी मुसीबत आई हैं। सीएम केजरीवाल पर 26 लाख की स्टांप ड्यूटी चोरी का आरोप लगा हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मामले के जांच के आदेश दे दिए है। केजरीवाल पर 3 प्लॉट को ज्यादा कीमत में बेचने का आरोप लगा है। जिसकी कीमत कम दिखाई गई है। 3 प्लॉट को लगभग 4 करोड़ 54 लाख रुपये में बेचा गया। लेकिन कागज में महज 72 लाख रुपये दिखाया गया है। यानी की 3 प्लॉट कम को ज्यादा दमों में बेचा। मगर की कागजो में कीमत कम दिखाई। इस लिहाज से सीएम केजरीवाल पर 26 लाख की स्टांप ड्यूटी चोरी का आरोप लगा है। दिल्ली के एलजी ने इस पूरे मसले के जांच के आदेश दे दिए है। एलजी ने बकायादा मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है।

जिसके बाद एक बार फिर दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच जंग और तेज छिड़ती नजर आ रही है। अब तक डिप्टी सीएम सिसोदिया पर शराब नीति को लेकर तमाम आरोप लग रहे थे। उससे पहले सत्येंद्र जैन पर गबन के आरोप लगे और आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर स्टांप ड्यूटी चोरी का आरोप लग रहा है। एलजी ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, एलजी को शिकायत मिली थी सीएम केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अंडरवैल्यू ऑफ प्रापर्टी किया था बड़ी बात ये है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी को फॉरवर्ड करते हुए इस पर कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि जो लोकायुक्त के सामने कंप्लेंट की कॉपी मिली थी और वो कॉपी एलजी को मिली थी। एलजी ने उसी के आधार पर चीफ सेक्रेटरी से सीएम केजरीवाल और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की पैरवी की है।

 

Exit mobile version